चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी में सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है. पीडब्ल्यूडी डोजर के जरिए बर्फ हटाकर सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार कर रहा है. इसके साथ ही विभाग ने पिछले साल 13 दिसंबर को बर्फबारी से हुए नुकसान का आंकलन की रिपोर्ट तैयार कर ली है.
सीजन की पहली बर्फबारी के कारण पर्यटन नगरी को करीब 5 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है. बर्फ हटाते समय भी सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. कई सड़कों से तारकोल की परत उखड़ गई है जिसके चलते सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं. इसके अलावा लैंड स्लाइड से भी जिले की कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है. डलहौजी मंडल की करीब एक दर्जन से अधिक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
एक्सईएन सुधीर मित्तल का कहना है कि सड़कों से बर्फ हटाते समय तारकोल भी उखड़ जाती है. इसके अलावा लैंड स्लाइड से भी सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश सरकार को नुकसान की रिपोर्ट भेज दी है गई. बर्फबारी के कारण करीब पांच करोड़ का नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार, डलहौजी प्रशासन ने जारी की चेतवानी