चंबा: जिला के भटियात विधान सभा क्षेत्र के तहत नगर पंचायत चुवाड़ी के वार्ड नंबर चार के लोगों ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई. पेयजल की समस्या और गंदे पानी की आपूर्ति होने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को कार्यालय पहुंचकर आईपीएच विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जानकारी के अनुसार वार्ड में पिछले कुछ समय से पेयजल की काफी समस्या थी तथा गंदे पानी की आपूर्ति वार्ड में हो रही थी. स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर है, इसके बावजूद आईपीएच विभाग के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. उनका कहना है कि पानी का वितरण न तो समय पर होता है और जो पानी उन्हें मोटर से दिया जा रहा वह इतना गंदा है कि वह पीने लायक नहीं है. लोगों का कहना है कि उस पानी में अक्सर जिंदा कीड़े तैरते हुए नजर आते हैं. स्थानीय लोग बाकायदा बोतलों में भरकर ये गन्दला पानी भी साथ लाए थे.
बच्चों व बुजुर्गों हो रही पेट की बीमारी
बता दें कि वार्ड नंबर चार के लाहड़ी व इसके आसपास के इलाकों को पहले पुरानी पाइप लाइन से पानी दिया जाता था. परंतु इससे लोगों के घरों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती थी. इसके चलते आईपीएच विभाग ने सड़क के किनारे बोरवेल कर पंप से पानी दिया जाता है. अक्सर अत्यधिक लोड के कारण यह पंप जल जाते है जिससे पानी की किल्लत पैदा हो जाती है. पानी गंदा होने के कारण बच्चों व बुजुर्गों को आए दिन पेट की बीमारी से जूझना पड़ रहा है.
आईपीएच विभाग के अधिकारी मौके का लेंगे जायजा
उधर, आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता पवन कौंडल ने कहा कि लोगों का प्रतिनिधि मंडल पेयजल की समस्या को लेकर आया था. जिसके लिए वो विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने जाएंगे. उन्होंने कहा कि घरों को बोरवेल से पानी की सप्लाई की जा रही है. जल्द ही, उन बोरवेल की फ्लशिंग कर साफ पानी दिया जाएगा. कौंडल ने कहा कि जिन घरों में पानी नहीं आ रहा है उनके लिए जल्द पाइप लाइन के लिए उच्च अधिकारियों से बात कर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी.