चंबाः शहर चंबा की पुलिस लाइन में गुरुवार को जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसपी चंबा अरूल कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें जिला चंबा के विभिन्न थानों व चौकी के प्रभारी मौजूद रहे.
इस दौरान एसपी अरूल कुमार ने चंबा में नशा सहित अन्य अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए. वहीं, बैठक के दौरान बीते छह महीने के समय में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पुलिस चौकी शहर चंबा में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह और पुलिस चौकी सुल्तानपुर में तैनात सहायक उप निरीक्षक कुलदीप कुमार को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए एसपी चंबा अरूल कुमार ने तृतीय श्रेणी का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
बैठक में इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई. चंबा के जिला पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने सभी थानों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की शिकायतों का त्वरित हर करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें- शिल्पकारों-हस्तकारों के हुनर को नहीं मिल रही पहचान, बाजार उपलब्ध न होने से परेशान
ये भी पढ़ें- हिमाचल को बचाना है! मंडी और भरमौर में पुलिस ने नशा तस्कर को दबोचा