चंबाः हिमाचल प्रदेश पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ लगातार विशेष अभियान छेड़े हुए हैं. वहीं, जिला के एसपी चंबा अरुल कुमार की अगुवाई में लगातार नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. यही कारण है कि चरस माफिया सहित चिट्टे के सौदागरों को भी पुलिस नहीं बख्शेगी. इसको लेकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने 16 चरस माफियाओं को पकड़ा
चंबा पुलिस ने वर्ष 2021 में अभी तक चंबा जिला में 16 चरस माफियाओं को चरस के साथ गिरफ्तार किया है, जो सलाखों के पीछे हैं. हालांकि, पुलिस का टारगेट है कि ज्यादा से ज्यादा नशा माफियाओं को पकड़ा जाए, ताकि चंबा जिला से नशे को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.
नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी
वहीं, दूसरी और एसपी चंबा अरुल कुमार का कहना है कि पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते वर्ष 2021 में अभी तक 16 मामले पकड़े गए हैं. इसके चलते यह नशा माफिया सलाखों के पीछे हैं और पुलिस पकड़े गए नशा माफियाओं की प्रॉपर्टी भी अटैच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. ताकि, चंबा जिला से नशे का खात्मा हो सके.
ये भी पढ़ें : पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच