चंबाः जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की पहाड़ियों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जबकि निचले इलाकों में सुबह तड़के से बारिश हो रही है. इसके चलते समूचा जनजातीय उपमंडल कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है.
लिहाजा मौसम विभाग की ओर से बारिश और हिमपात को लेकर जारी अलर्ट के बीच क्षेत्र में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार रात से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ने के चलते हिमपात और बारिश की चेतावनी जारी की है.
वहीं, 17 जनवरी तक मौसम खराब रहने की बात कही गई है. अलबत्ता जनजातीय उपमंडल भरमौर में शनिवार रात को ही मौसम ने अपने तेवर बदल लिए थे और रविवार सुबह से ही पूरे क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश का क्रम आरंभ हो गया है.
लिहाजा यहां पर पहाड़ियों पर लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बारिश जारी है. मौसम के कड़े रूख को देखते हुए यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग भी घरों के भीतर दुबकने के लिए मजबूर हो गए है. वहीं, बाजारों से भी रौनक गायब है.
ये भी पढ़ें- डलहौजी-खज्जियार सड़क बर्फबारी के बाद 3 दिन से बंद, 3 फीट मोटी बर्फ की 'दीवार' बनी बाधा