चंबा: कांगड़ा से चंबा की दूरियों को कम करने के लिए भरमौर उपमंडल में प्रस्तावित होली-उतराला वाया जालसू जोत सड़क निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने रैली निकाल कर महा हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया. अभियान एक सप्ताह चलेगा. युवाओं ने प्रदेश सरकार से प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क के निर्माण की मांग की है. जब्बल स्थित शिव मंदिर से रैली निकली जो होली बाजार होत हुए बस स्टैंड पर आकर खत्म हुई.
इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने इस सड़क निर्माण से होने वाले लाभों पर विस्तार से बताया. उनका कहना था कि इस सड़क निर्माण से घाटी में पर्यटन कोरोबार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सड़क बनने से कांगड़ा जिले से भरमौर-होली क्षेत्र की दूरी बहुत कम रह जाएगी. युवाओं ने कहा कि इस रैली को निकालने का मकसद महा हस्ताक्षर अभियान को लेकर जनता को अवगत कराना है.
अभियान के पूरा होने के बाद सरकार को एक ज्ञापन भेजा जाएगा. वहीं, विधानसभा के मानसून सत्र में मामला उठाने पर युवाओं ने विधायक बैजनाथ मुल्ख राज प्रेमी और जियालाल का आभार भी जताया. बता दें कि दो दशकों से अधिक समय से होली उतराला टनल या फिर सड़क निर्माण का मामला गूंजता रहा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.
ये भी पढ़े: जोगिंद्रनगर में फिर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी, राठौर बोले: यही हाल रहा तो चुनाव जीतना मुश्किल