चंबा: जिला के सुल्तानपुरा और ओबड़ी माइ के बाग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिलान्यास करने के बावजूद भी सीवरेज लाइन का काम शुरू नहीं किया गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिलान्यास भी कर दिया और सरकार ने बजट का प्रावधान भी कर दिया, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. जिससे सुल्तानपुरा और ओबड़ी माइ के बाग के लोग कई सालों से सीवरेज लाइन इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से ढकी वादियां, तापमान में आई गिरावट
सीवरेज लाइन ना होने से लोग खुले में अपने सीवरेज की पाइप लाइनें नालियों से गुजराने को मजबूर हैं. साथ ही क्षेत्र में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, जिससे लोगों को बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है.
स्थानीय निवासी ने बताया कि सीवरेज लाइन ना होने से सभी लोग अपने सीवरेज की पाइप लाइनें नालियों से गुजार रहे हैं. जिससे गंदगी और बदबू आ रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द सीवरेज लाइन का काम शुरू किया जाए, ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके.