चंबा: जिला के पहाड़ी इलाकों में ढाई फीट हिमपात होने से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोकनिर्माण विभाग सड़क मार्गों को खोलने का प्रयास कर रहा है.
बता दें कि जिला की चुराह विधानसभा क्षेत्र में भारी हिमपात होने से देविकोठी टेपा, बैरागढ़ बोंदेडी और आयल बंतर साहित कई मार्ग बंद हुए हैं. साथ ही बर्फबारी होने से पांगी की तकरीबन पांच सड़कें बंद हो गई हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एसई डलहौजी दिवाकर पठानिया ने बताया कि जिला में भारी बर्फबारी होने से बंद दो दर्जन मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बर्फबारी से सबसे ज्यादा प्रभावित पांगी घाटी हुई है.