चंबा: गुरुवार को चंबा तीसा मुख्य मार्ग के बड़ोह में एचआरटीसी बस और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. जिससे हादसे में दो लोग घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस चंबा की तरफ जा रही थी, तभी आगे से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई. जिससे पिकअप सवार दो लोगों को चोटें आ गई हैं. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए एनएचपीसी के अस्पताल सुरगानी भेजा गया है.
डीएसपी सलूणी रामकरण सिंह राणा ने बताया कि बड़ोह नामक स्थान पर बस और पिकअप के बीच टक्कर हुई है. जिसमें दो लोगों घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.