चंबा: जिला चंबा में दर्दनाक (road accident in chamba) हादसा पेश आया है. चुवाड़ी-केंथली मार्ग (accident on chuvadi kenthali road) पर टेंपो के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत (one person die in chamba) हो गई है. जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात को एक टेंपो 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. टेंपो सवार घायल शख्स को सिविल अस्पताल चुवाड़ी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात चुवाड़ी कैंथली मार्ग पर एक हादसे में टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे के दौरान टैंपो में सिर्फ चालक मौजूद था. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय हरभजन सिंह के रूप में हुई है. युवक कैंथली क्षेत्र का था और हादसे के वक्त चुवाड़ी की ओर आ रहा था. इस दौरान कुडनू के समीप अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया. वहीं, पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर की ग्राम पंचायत बैहल को उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात, रणधीर शर्मा ने किया उद्घाटन