ETV Bharat / city

चंबा में डेढ़ हजार शराब की बोतलें की बरामद, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - चंबा में देसी विदेशी शराब बरामद

चंबा जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नाकाबंदी और गश्त के दौरान शराब की 122 पेटियों से डेढ़ हजार के करीब शराब की बोतलें बरामद की है. आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया गया है.

police recovered alcohol 122 box in chamba
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 3:23 PM IST

चंबा: जिला पुलिस को चुवाड़ी थाना के तहत दो अलग-अलग मामलों में नाकाबंदी और गश्त के दौरान शराब की 122 पेटियों से डेढ़ हजार के करीब शराब की बोतलें बरामद की है. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार और वाहनों को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक जब पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल डिवीजन ऑफिस सिहुंता में गश्त पर था. तभी सड़क की दूसरी तरफ खड़ी गाड़ी में दो युवक सवार थे. जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो 19 पेटियों में से 228 बोतल बीयर (1,48,200 मिलीलीटर) व 5 गता पेटियों में से 60 बोतल (45000 मिलीलीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

alcohol 122 box
शराब की पेटियां

दूसरे मामले में पुलिस चैक पोस्ट लाहडू का पुलिस दल लाहडू बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था. तभी लाहडू की तरफ जा रही गाड़ी को तलाशी की लिए रोका, तो 47 गता पेटी ऊना नंबर, 2 पेटी संतरा (कुल 4,41000 मिलीलीटर) देशी शराब व 49 गता पेटी (जिसमें 4,41000 )मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि उपरोक्त आरोपी अवैध शराब को ले जाने के लिए कोई भी परमिट पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके. जिससे आरोपियों को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है.

पहले मामले में आरोपियों की पहचान बलदेव सिंह निवासी चंबा और देव राज निवासी बासा तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे मामले मे आरोपियों की पहचान परवीन कुमार निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है.

चंबा: जिला पुलिस को चुवाड़ी थाना के तहत दो अलग-अलग मामलों में नाकाबंदी और गश्त के दौरान शराब की 122 पेटियों से डेढ़ हजार के करीब शराब की बोतलें बरामद की है. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार और वाहनों को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक जब पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल डिवीजन ऑफिस सिहुंता में गश्त पर था. तभी सड़क की दूसरी तरफ खड़ी गाड़ी में दो युवक सवार थे. जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो 19 पेटियों में से 228 बोतल बीयर (1,48,200 मिलीलीटर) व 5 गता पेटियों में से 60 बोतल (45000 मिलीलीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

alcohol 122 box
शराब की पेटियां

दूसरे मामले में पुलिस चैक पोस्ट लाहडू का पुलिस दल लाहडू बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था. तभी लाहडू की तरफ जा रही गाड़ी को तलाशी की लिए रोका, तो 47 गता पेटी ऊना नंबर, 2 पेटी संतरा (कुल 4,41000 मिलीलीटर) देशी शराब व 49 गता पेटी (जिसमें 4,41000 )मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि उपरोक्त आरोपी अवैध शराब को ले जाने के लिए कोई भी परमिट पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके. जिससे आरोपियों को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है.

पहले मामले में आरोपियों की पहचान बलदेव सिंह निवासी चंबा और देव राज निवासी बासा तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे मामले मे आरोपियों की पहचान परवीन कुमार निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जिला पुलिस को चुवाड़ी थाना के तहत दो अलग-अलग मामलों में शराब का जखीरा मिला है। नाकाबंदी और गश्त के दौरान 122 पेटियों में डेढ़ हजार के करीब शराब की बोतलें बरामद की है। बहरहाल पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को दबोचने के साथ-साथ अवैध शराब व तस्करी में शामिल वाहनों को कब्जे मे लेकर मामला दर्ज कर लिया है। खबर की पुष्टि एसपी चंबा डा. मोनिका ने की है।
Body:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल डिवीजन आफिस सिहुंता की तरफ गश्त पर था तो उन्होंने एक स्विफ्ट गाड़ी नम्बर HP57-8399 जो सड़क की दूसरी तरफ खड़ी थी ,गाड़ी में दो युवक सवार थे। जिन्हें शक के आधार पर पूछताछ करने पर अपना नाम बलदेव सिंह सुपुत्र ज्ञान चंद निवासी गॉव व डाकघर सिहुंता जिला चम्बा व देव राज सुपुत्र थाने राम गॉव भंसाला बासा तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा वतलाया। जब उपरोक्त गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के अंदर 19 गता पेटी जिसमे 228 बोतल वीयर (1,48,200 मिलीलीटर) व 5 गता पेटी जिसमें 60 बोतल (45000 मिलीलीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वहीं दूसरे मामले में पुलिस चैक पोस्ट लाहडू का पुलिस दल लाहडू बैरियर पर मौजूद था व आने जाने वाली गाड़ियों की नियमित चैकिंग कर रहा था तो एक पिक-अप गाड़ी नंबर HP29B-5989 जो लाहडू की तरफ को जा रही थी ,को चैकिंग के लिए रुकवाया गया।चालक को पूछने पर अपना नाम परवीन कुमार सुपुत्र करतार सिंह निवासी गॉव व डाकघर कुहाला जिला कांगड़ा (उम्र 39 वर्ष)वतलाया। जब उपरोक्त गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के अंदर 47 गता पेटी ऊना नंबर, 2 पेटी संतरा (कुल 4,41000 मिलीलीटर) देशी शराब व 49 गता पेटी (जिसमे 4,41000 )मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
Conclusion:उपरोक्त आरोपी अवैध शराब को ले जाने के लिए कोई भी परमिट पुलिस के समक्ष पेश ना कर सके। जिस पर आरोपियों को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.