चंबाः सर्दियों का मौसम शुरू होते ही जिला चंबा के सीमांत क्षेत्र में हिमाचल पुलिस अपनी गश्त बढ़ा देती है ताकि जम्मू-कश्मीर के साथ लगते बॉर्डर पर विशेष नजर रखी जाए. चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में जमकर हिमपात होने के बाद सतर्कता बढ़ा दी है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा और कठुआ जिलों के साथ हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की सीमाएं लगती हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश पुलिस बॉर्डर पर माइनस डिग्री के तापमान में भी सेवाएं देती है. इन दिनों चंबा जिला के बॉर्डर एरिया में काफी हिमपात हुआ है जिसके चलते पुलिस के जवान वहीं सेवाएं देंगे और पेट्रोलिंग भी रूटीन में होगी.
जम्मू-कश्मीर के साथ लगता क्षेत्र है संवेदनशील
इसकी जानकारी देते हुए चंबा के एसपी अरुल कुमार ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही इस बार पुलिस चौकियां मैदानों की तरफ नहीं आएगी बल्कि उसे क्षेत्र में सेवाएं देंगी. बता दें कि चंबा जिला के जम्मू-कश्मीर के साथ लगते बॉर्डर संवेदनशील हैं और हिमाचल प्रदेश पुलिस यहां पर साल 1998 से सेवाएं दे रही है.
हिमाचल पुलिस चंबा की सीमा पर तैनात
इससे पहले यहां भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस को यह जिम्मा सौंपा गया था लेकिन साल 1998 में कलाबान में आतंकी हमला हुआ था. इसमें 35 निर्दोष लोग मारे गए थे. उसके बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने चंबा जिला के जम्मू-कश्मीर के साथ लगते बॉर्डर में पुलिस बटालियन स्थापित की थी जो अपना काम बखूबी कर रही है.
ये भी पढ़ें- इंजन घर को कंटेनमेंट जोन बनाने पर नाराजगी, लोगों ने फैसले पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें- हिमाचल किसान सभा का प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की उठाई मांग