चंबा: चंबा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 15 देवदार के स्लीपर लेकर जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 42 और भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि चंबा पुलिस द्वारा अवैध तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा सलूणी उपमंडल के छुद्र मोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच तेलका की तरफ से आ रही पिकअप को तलाशी के लिए रोका, तो गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने गाड़ी से छलांग लगा दी और भाग गया, लेकिन एसआईयू के पुलिस दल ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया. वहीं, जब तलाशी ली गई, तो चालक के पास से देवदार के स्लीपर बरामद किए गए. चालक की पहचान ताहिर निवासी निवासी अंकुजा डाकघर किहार के रूप में हुई है.