ETV Bharat / city

चंबा में अवैध लकड़ी के साथ युवक गिरफ्तार, वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज - एसआईयू

नाकाबंदी के दौरान 15 देवदार के स्लीपर लेकर जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 42 और भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 8:52 PM IST

चंबा: चंबा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 15 देवदार के स्लीपर लेकर जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 42 और भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि चंबा पुलिस द्वारा अवैध तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा सलूणी उपमंडल के छुद्र मोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच तेलका की तरफ से आ रही पिकअप को तलाशी के लिए रोका, तो गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने गाड़ी से छलांग लगा दी और भाग गया, लेकिन एसआईयू के पुलिस दल ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया. वहीं, जब तलाशी ली गई, तो चालक के पास से देवदार के स्लीपर बरामद किए गए. चालक की पहचान ताहिर निवासी निवासी अंकुजा डाकघर किहार के रूप में हुई है.

चंबा: चंबा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 15 देवदार के स्लीपर लेकर जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 42 और भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि चंबा पुलिस द्वारा अवैध तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा सलूणी उपमंडल के छुद्र मोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच तेलका की तरफ से आ रही पिकअप को तलाशी के लिए रोका, तो गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने गाड़ी से छलांग लगा दी और भाग गया, लेकिन एसआईयू के पुलिस दल ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया. वहीं, जब तलाशी ली गई, तो चालक के पास से देवदार के स्लीपर बरामद किए गए. चालक की पहचान ताहिर निवासी निवासी अंकुजा डाकघर किहार के रूप में हुई है.

Intro:नाके के दौरान पुलिस को मिली सफलता ,पिकअप गाड़ी में 15 देवदार के स्लीपर लेकर जा रहे थे दो व्यक्ति । चम्बा पुलिस आवेध तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है ,इसी के चलते जगह जगह तलाशी अभियान जारी है,चम्बा ज़िला के सलूणी उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले छुद्र मोड़ पे पुलिस ने नाका लगाया हुआ था जिसके चलते वाहनों की चेकिंग हो रही थी उसी समय एक पिकअप गाड़ी नंबर HP 73 1025 जी तेलका की तरफ से आई जिसे चेकिंग के लिए रुकवाने का इशारा किया गया तो गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने गाड़ी से छलांग लगाई और भाग गया जबकि एसआईयू के पुलिस दल के द्वारा गाड़ी के चालक को पकड़ लिया गया ।


Body:जब पुलिस टीम ने पूछताश की तो ड्राइवर ने अपना नाम ताहिर सपुत्र याकूब निवासी अंकुजा डाकघर किहार ज़िला चम्बा व दूसरे व्यक्ति का नाम देवो निवासी डिंड डाकघर संघनी ज़िला चम्बा बतलाया ।


Conclusion:जब शक के आधार पे गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी केपीछे 15 देवदार के स्लीपर पाए गए उपरोक्त चालक इसको ले जाने की कोई वजह नही बता पाया जिस पर पुलिस थाना किहार में दोनों लोगो के खिलाफ वैन अधीनियंम की धारा 42 ,42 व भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 ।34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.