चंबा: हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनमानी को लेकर पुखरी पंचायत के लोग डीसी चंबा विवेक भाटिया से मिलने पहुंचे. महिलाओं सहित दो दर्जन लोगों ने अपना दुःख डीसी के सामने ज्ञापन पेश किया.
बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पुखरी गांव में नहीं पहुंचती जिसके चलते तीन पंचायतों की सैकड़ों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ती हैं, कई बार जीएम को बताया गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ.
स्थानीय निवासी ने कहा कि हमें चंबा पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि कई बार बोलने पर भी कोई असर नहीं हुआ है. पुखरी पंचायत के गांव तक बस सेवा कागजों में तो है लेकिन विभाग की दादागिरी के चलते काफी परेशानी हो रही है.
डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि पुखरी पंचायत के लोगों का प्रतिनिधि मंडल मिला जिसको लेकर उन्होंने पथ परिवहन को आदेश दिया है कि जल्द पुखरी गांव को बस सुविधा दी जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो.