ETV Bharat / city

HRTC की मनमानी के कारण इन गांवों तक नहीं पहुंचती बस, डीसी चंबा से मिले पुखरी पंचायत के लोग - चंबा

हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनमानी को लेकर पुखरी पंचायत के लोग डीसी विवेक विवेक भाटिया से मिलने पहुंचे. डीसी विवेक भाटिया ने पथ परिवहन को आदेश दिया है कि जल्द पुखरी गांव को बस सुविधा दी जाए.

Pukhari Panchayat
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 4:27 PM IST

चंबा: हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनमानी को लेकर पुखरी पंचायत के लोग डीसी चंबा विवेक भाटिया से मिलने पहुंचे. महिलाओं सहित दो दर्जन लोगों ने अपना दुःख डीसी के सामने ज्ञापन पेश किया.

बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पुखरी गांव में नहीं पहुंचती जिसके चलते तीन पंचायतों की सैकड़ों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ती हैं, कई बार जीएम को बताया गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

वीडियो

स्थानीय निवासी ने कहा कि हमें चंबा पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि कई बार बोलने पर भी कोई असर नहीं हुआ है. पुखरी पंचायत के गांव तक बस सेवा कागजों में तो है लेकिन विभाग की दादागिरी के चलते काफी परेशानी हो रही है.

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि पुखरी पंचायत के लोगों का प्रतिनिधि मंडल मिला जिसको लेकर उन्होंने पथ परिवहन को आदेश दिया है कि जल्द पुखरी गांव को बस सुविधा दी जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो.

चंबा: हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनमानी को लेकर पुखरी पंचायत के लोग डीसी चंबा विवेक भाटिया से मिलने पहुंचे. महिलाओं सहित दो दर्जन लोगों ने अपना दुःख डीसी के सामने ज्ञापन पेश किया.

बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पुखरी गांव में नहीं पहुंचती जिसके चलते तीन पंचायतों की सैकड़ों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ती हैं, कई बार जीएम को बताया गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

वीडियो

स्थानीय निवासी ने कहा कि हमें चंबा पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि कई बार बोलने पर भी कोई असर नहीं हुआ है. पुखरी पंचायत के गांव तक बस सेवा कागजों में तो है लेकिन विभाग की दादागिरी के चलते काफी परेशानी हो रही है.

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि पुखरी पंचायत के लोगों का प्रतिनिधि मंडल मिला जिसको लेकर उन्होंने पथ परिवहन को आदेश दिया है कि जल्द पुखरी गांव को बस सुविधा दी जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो.

Intro:हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनमानी को लेकर , डीसी चंबा से मिले पुखरी पंचायत के लोग ,बस गाँव तक नहीं पहुँचती .

हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनमानी को लेकर पुखरी पंचायत के लोग चंबा डीसी विवेक भाटिया से मिलने पहुंचे ,जिसमे महिलाओं सहित दो दर्जन लोगों ने अपना दुःख डीसी के समक्ष पेश ,किया जिसमे उन्होंने साफ़ तौर पे कहा की हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पुखरी गाँव में नहीं पहुंचती जिसके चलते तीन पंचायतों की सेकड़ों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ती हैं , कई बार जीएम को बताया गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ .Body:हमें चंबा पहुँचने के लिए मजबूर होना पड़ा क्यूंकि ,कई बार बोलने पे भी कोई असर नहीं हुआ पुखरी पंचायत के गाँव तक बस सेवा कागजो में तो हैं लेकिन विभाग की दादागिरी से के चलते हमें हराश होना पड़ रहा हैं ,

वहीँ दूसरी और पुखरी पंचायत के लोगों का कहना हैं की हमारे पथ परिवहन की बस गाँव तक नहीं पहुँचती हैं जिसके चलते हमें परेशानी झेलनी पड़ती हैं , हम डीसी से मांग करते हैं की जल्द पथ परिवहन विभाग से हमारे गाँव तक बस सुविधा मुहिय्या करवाई जाए Conclusion:वहीँ दूसरी और डीसी चंबा विवेक भाटिया का कहना हैं की पुखरी पंचायत के लोगों का प्रतिनिधि मंडल मिला जिसको लेकर पथ परिवहन को आदेश दिया हैं की जल्द पुखरी गाँव को बस सुविधा दी जाए , ताकि लोगों को परेशानी ना हो सके .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.