ETV Bharat / city

डलहौजी में भारी हिमपात से हालात असमान्य, कई पर्यटक फंसे - हिमाचल में बर्फबारी

चंबा जिले के पर्यटन क्षेत्र डलहौजी में बर्फबारी (snowfall in dalhousie) का दौर जारी है. जिस कारण स्थानीय लोगों की मुश्किलें तो बढ़ी ही हैं, लेकिन यहां घूमने आए पर्यटकों की गाड़ियां भी फंस गई हैं जिस कारण उन्हें भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. क्षेत्र में कई सड़कें बंद हैं और बिजली व पानी की आपूर्ति भी ठप है. हालांकि विभागीय कर्मी व्यवस्था को सुचारु करने में जुटे हैं.

snowfall in dalhousie
डलहौजी में भारी हिमपात
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 4:00 PM IST

चंबा/डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी में लगातार हो रही बर्फबारी से जिंदगी की (snowfall in dalhousie) रफ्तार थम सी गई है और मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हिमपात के कारण यातायात के साथ-साथ विद्युत व पेयजल व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. हालांकि विभाग के कर्मचारी बर्फ से आई परेशानियों को दूर करने में जुटे हुए हैं.

वहीं, बर्फबारी का रोमांचक मजा लेने आये पर्यटकों को भी भारी हिमपात की परेशानियों (problems during snowfall in dalhousie) से जूझना पड़ रहा है. कुल मिलाकर जो बर्फबारी कल तक लोगों को खुदा की नेमत लग रही थी आज वही आफत नजर आने लगी है. डलहौजी में अभी तक करीब दो से तीन फीट तक बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है.

वहीं, डलहौजी शहर से ऊपर के क्षेत्र लक्कड़मंडी, डैनकुंड में पांच से छह फीट तक हिमपात हुआ है. कुछ पर्यटक अपने वाहनों को बर्फ में निकालने का प्रयास करते देखे गए जबकि कुछ पर्यटकों (problems during snowfall in dalhousie) ने बर्फ में दबे अपने निजी वाहनों को डलहौजी में ही छोड़ कर परिवार सहित बनीखेत तक पैदल सफर कर घरों की ओर लौटने में ही बेहतरी समझी.

वहीं, विभिन्न विभाग बर्फबारी से प्रभावित जनजीवन को पटरी पर लाने में जुट गए हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी ने (snowfall in dalhousie) इंसानी जीवन को मुश्किलों में डाल दिया है. डलहौजी के ऊपरी क्षेत्र भी हिमपात से प्रभावित हुए हैं और यातायात के लिए सभी मार्ग बंद पड़े हैं जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : कुल्लू में मौसम साफ: सड़कों की बहाली और बिजली आपूर्ति को सुचारू करने में जुटा प्रशासन

चंबा/डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी में लगातार हो रही बर्फबारी से जिंदगी की (snowfall in dalhousie) रफ्तार थम सी गई है और मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हिमपात के कारण यातायात के साथ-साथ विद्युत व पेयजल व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. हालांकि विभाग के कर्मचारी बर्फ से आई परेशानियों को दूर करने में जुटे हुए हैं.

वहीं, बर्फबारी का रोमांचक मजा लेने आये पर्यटकों को भी भारी हिमपात की परेशानियों (problems during snowfall in dalhousie) से जूझना पड़ रहा है. कुल मिलाकर जो बर्फबारी कल तक लोगों को खुदा की नेमत लग रही थी आज वही आफत नजर आने लगी है. डलहौजी में अभी तक करीब दो से तीन फीट तक बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है.

वहीं, डलहौजी शहर से ऊपर के क्षेत्र लक्कड़मंडी, डैनकुंड में पांच से छह फीट तक हिमपात हुआ है. कुछ पर्यटक अपने वाहनों को बर्फ में निकालने का प्रयास करते देखे गए जबकि कुछ पर्यटकों (problems during snowfall in dalhousie) ने बर्फ में दबे अपने निजी वाहनों को डलहौजी में ही छोड़ कर परिवार सहित बनीखेत तक पैदल सफर कर घरों की ओर लौटने में ही बेहतरी समझी.

वहीं, विभिन्न विभाग बर्फबारी से प्रभावित जनजीवन को पटरी पर लाने में जुट गए हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी ने (snowfall in dalhousie) इंसानी जीवन को मुश्किलों में डाल दिया है. डलहौजी के ऊपरी क्षेत्र भी हिमपात से प्रभावित हुए हैं और यातायात के लिए सभी मार्ग बंद पड़े हैं जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : कुल्लू में मौसम साफ: सड़कों की बहाली और बिजली आपूर्ति को सुचारू करने में जुटा प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.