ETV Bharat / city

चंबा में बर्फबारी से किसानों को नुकसान, मटर और मक्के की फसल हुई बर्बाद - चंबा की चुराह घाटी न्यूज

चंबा की चुराह घाटी के ऊंचाई वाली पंचायतों में सीजन का पहला हिमपात और बारिश किसानों को नुकसानदायी साबित हो रही है. बर्फबारी होने से मटर की और मक्के की फसल पूरी तरह से दब गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

बर्फबारी से मटर की फसल बर्बाद
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 10:16 AM IST

चंबा:चंबा की चुराह घाटी की कई पंचायतों में सीजन का पहला हिमपात और बारिश किसानों के कई नुकसानदेह साबित हुई है. ताजा बर्फबारी के कारण किसानों की मटर की फसल खेतों में ही बर्बाद हो गई. मटर की फसल बर्बाद होने से किसानों की मेहनत पर मेहनत पर पानी फिर गया है.

चुराह घाटी में बर्फबारी होने से खजुआ, जुंगरा, खुशनगरी, टेपा, देवीकोठी, गुइला, चन्जु, चरड़ा, सनवाल पंचायतों में लाखों की मटर व मक्की की फसल पूरी तरह दबने से तबाह हो गई है. किसानों का कहना है कि मटर की फसल के लिए उन्होंने कर्ज लिया था, लेकिन बर्फबारी के कारण फसल खेत में ही बर्बाद हो गई है. अभी तक उन्होंने मटर की फसल की एक बार भी तुड़ाई नहीं की थी.

किसानों ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें बर्फबारी से खराब हुई फसल का मुआवजा मिलना चाहिए, ताकि वो बच्चों का पालन-पोषण कर सकें. इसके अलावा बर्फबारी की सफेद चारदर बिछने से खेतों में भी कोई फसल नहीं उग सकती है.

वीडिय

उपमंडलाधिकारी हेम चन्द वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पटवारी को मौके पर भेजकर फसल के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके नुकसान का आंकलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बर्फबारी होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

चंबा:चंबा की चुराह घाटी की कई पंचायतों में सीजन का पहला हिमपात और बारिश किसानों के कई नुकसानदेह साबित हुई है. ताजा बर्फबारी के कारण किसानों की मटर की फसल खेतों में ही बर्बाद हो गई. मटर की फसल बर्बाद होने से किसानों की मेहनत पर मेहनत पर पानी फिर गया है.

चुराह घाटी में बर्फबारी होने से खजुआ, जुंगरा, खुशनगरी, टेपा, देवीकोठी, गुइला, चन्जु, चरड़ा, सनवाल पंचायतों में लाखों की मटर व मक्की की फसल पूरी तरह दबने से तबाह हो गई है. किसानों का कहना है कि मटर की फसल के लिए उन्होंने कर्ज लिया था, लेकिन बर्फबारी के कारण फसल खेत में ही बर्बाद हो गई है. अभी तक उन्होंने मटर की फसल की एक बार भी तुड़ाई नहीं की थी.

किसानों ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें बर्फबारी से खराब हुई फसल का मुआवजा मिलना चाहिए, ताकि वो बच्चों का पालन-पोषण कर सकें. इसके अलावा बर्फबारी की सफेद चारदर बिछने से खेतों में भी कोई फसल नहीं उग सकती है.

वीडिय

उपमंडलाधिकारी हेम चन्द वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पटवारी को मौके पर भेजकर फसल के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके नुकसान का आंकलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बर्फबारी होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

Intro:चुराह में बर्फ़बारी से किसानों की मक्की की सफल और मटर की फसल बर्बाद ,सरकार से मुआबजे की मांग ,

भारी बारिश में बर्फ पड़ने से किसानों की मटर की फसल पूरी तबाह जिससे किसान पूरी तरह लाचार हो गए है जी हां आपको बता दे कि चुराह में बर्फ बारी के दौरान किसानों की आशा पर पानी फिर गया है किसानों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है की इतनी जल्दी बर्फ पड़ गयी हों ओर किसानों की फसल तबाह हो गयी हो किसानों ने सरकार से आग्रह किया है कि उनको इस नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए वरना बच्चो का पालन पोषण करना बहुत ही मुश्किल होगा उपमंडल चुराह की कई पंचायतों में आज बारिश के कारण इलाकों में ताजा हिमपात पड़ चुका हैं जिसके कारण ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है क्योंकि किसानों की मटर की फसल जो पूरी तरह दब चुकी है और किसानों को भारी नुकसान हुआ है अगर किसानों को इसका मुआवजा नहीं मिलता है तो तो उनके परिवार को खाने के लाले भी पढ़ सकते हैं !Body:आपको बता दें कि उपमंडल चुराह में किसानों द्वारा दो फसलें ही बोई जाती हैं जिसमें गेहूं और दूसरी मक्की की फसल लगाई जाती है लेकिन कुछ किसानों द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतर मटर की फसल ही बोई जाती है जिसको को ये फसल तैयार होने में लगभग 3 महीने लग जाते हैं अगर यह फसल उनकी तबाह हो जाती है तो उनके पास किसी भी फसल का कोई भी आकलन नहीं रहता है और दोबारा खेतों में कुछ भी नहीं किया जाता है क्योंकि ठंड ज्यादा होने के कारण खेतों में जो भी फसल बिजी जाती है तो बीज ही नहीं उगता है इतनी ठंड हो जाती हैConclusion:उप मंडल चुराह में कई पंचायतो में ये ताजा हिमपात का नुकसान हुआ है जैसे ग्राम पंचायत पधर, खजुआ,जुंगरा,खुशनगरी,टेपा,देवीकोठी,गुइला,चन्जु,चरड़ा,सनवाल,आदि पंचायतो में लाखों की मटर व मक्की की फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है किसानों की फसल पर पानी फिर गया है जिन्होंने कर्ज लेकर मटर की बिजाई की थी उन किसानों को तो बहुत ही भारी नुकसान हुआ है इन किसानों की निगाहें तो इस फसल पर टिकी हुई थी लेकिन मौसम की तबाही ने उनकी इस आशा पर पानी फेर दिया है वही उच्च अधिकारी को भी इसकी रिपोर्ट सोप दी गयी है तो उपमंडलाधिकारी तीसा ने कहा कि पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है ओर रिपोट तैयार कर के इसका आकलन किया जयेगा ओर बर्फ के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है हेम चन्द वर्मा उपमंडलाधिकारी तीसा का कहना है कि रिपोट तैयार करके सरकार को भेज दी जयेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.