ETV Bharat / city

चंबा में मिला कोरोना पॉजिटिव, लुधियाना से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:27 AM IST

चंबा जिला में कोरोना जैसी माहामारी का एक और नया मामला सामने आया है. चंबा में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16 हो गई है. बता दें कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री लुधियाना से जुड़ी हुई है.

Design photo
डिजाइन फोटो

चंबा: जिला में कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है. चंबा में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16 हो गई है. संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री लुधियाना से जुड़ी हुई है. हालांकि तमाम औपचारिकताओं के बाद पीड़ित को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित उपमंडल भटियात का रहने वाला है और लुधियाना से अपने घर लौटा था और पीड़ित में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति को सिहुंता में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था और उसके कोरोना संबंधित टेस्ट लिए गए थे. बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद उसे कोरोना संक्रमित पाया गया.

सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जिला में कोविड-19 का एक नया केस आया है. उन्होंने कहा कि आज कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति को कोविड-19 केयर सेंटर बालू में उपचार के लिए शिफ्ट किया जा रहा है.

राजेश गुलेरी ने बताया कि बुधवार को जिला के सलूणी क्षेत्र की मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जो कि आठ जुलाई को नोएडा से टैक्सी के जरिए आई थी. बहराल बुधवार को आए तीन मामलों के साथ ही जिला में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 16 हो गई है.

गौर रहे कि सोमवार को जिला से कुल 183 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से कुछ लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को आ गई थी, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट बुधवार को मिली है. इसके अलावा मंगलवार को जिला से कुल 47 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 44 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और तीन अंडर प्रोसिस हैं, जबकि बुधवार को जिला से कुल 126 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने आशा वर्कर्स को बांटे स्मार्ट फोन, दो हजार रुपये प्रोत्‍साहन राशि भी मिलेगी

चंबा: जिला में कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है. चंबा में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16 हो गई है. संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री लुधियाना से जुड़ी हुई है. हालांकि तमाम औपचारिकताओं के बाद पीड़ित को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित उपमंडल भटियात का रहने वाला है और लुधियाना से अपने घर लौटा था और पीड़ित में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति को सिहुंता में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था और उसके कोरोना संबंधित टेस्ट लिए गए थे. बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद उसे कोरोना संक्रमित पाया गया.

सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जिला में कोविड-19 का एक नया केस आया है. उन्होंने कहा कि आज कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति को कोविड-19 केयर सेंटर बालू में उपचार के लिए शिफ्ट किया जा रहा है.

राजेश गुलेरी ने बताया कि बुधवार को जिला के सलूणी क्षेत्र की मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जो कि आठ जुलाई को नोएडा से टैक्सी के जरिए आई थी. बहराल बुधवार को आए तीन मामलों के साथ ही जिला में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 16 हो गई है.

गौर रहे कि सोमवार को जिला से कुल 183 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से कुछ लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को आ गई थी, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट बुधवार को मिली है. इसके अलावा मंगलवार को जिला से कुल 47 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 44 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और तीन अंडर प्रोसिस हैं, जबकि बुधवार को जिला से कुल 126 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने आशा वर्कर्स को बांटे स्मार्ट फोन, दो हजार रुपये प्रोत्‍साहन राशि भी मिलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.