चंबा: जिला चंबा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर ताबड़तोड़ जुबानी हमला किया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा में इन्वेस्टर्स मीट में नेताओं को बुलाने की होड़ लगी है. सरकार का मकसद इन्वेस्टर्स मीट करवाना नहीं, बल्कि नेताओं को खुश करना है.
नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने 65 हजार करोड़ की राशि से राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास करवाने का वादा किया था, लेकिन सरकार सिर्फ इन्वेस्टर्स मीट ही आयोजित कर रही है. मुकेश अग्नोहोत्री ने कहा कि अगर चंबा में मेडिकल कॉलेज और सड़कों के हालात को सुधारा जाता तो बेहतर होता.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार मिल रहा है. अब बाहरी राज्यों के लोग हिमाचल में अध्यापक बन सकते हैं, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के कम अवसर मिलेंगे. सरकार सिकरीधार सीमेंट प्लांट और चंबा में मेडिकल कॉलेज का काम शुरू नहीं करवा सकी है.