ETV Bharat / city

Chalo Chamba Abhiyan: चंबा में मोटर रैली का होगा आयोजन, पर्यटन को बढ़ावा देना मकसद - Motor rally in Chamba

चलो चंबा अभियान के तहत 16 जून से लेकर 19 जून तक जिले में चार दिवसीय रैली (Motor rally in Chamba) का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन चंबा की ब्राउन बियर मोटर्स स्पोर्ट्स संस्था कर रही है. इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. अभियान का ,मुख्य मकसद चंबा जिले के उन अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करना है जो अभी तक नहीं हुए है.

Chalo Chamba Abhiyan
चंबा में मोटर रैली
author img

By

Published : May 29, 2022, 3:36 PM IST

चंबा: चंबा जिले को टूरिज्म के साथ आगे बढ़ाने के लिए 'चलो चंबा अभियान' थीम के तहत जिले में अलग-अलग गतिविधियों को स्पोर्ट्स संस्थाओं द्वारा प्रशासन के सहयोग से करवाया जा रहा है. ताकि चंबा जिले में टूरिज्म को आगे बढ़ाया जाए और युवाओं सहित आम लोगों को टूरिज्म के साथ जोड़ा जाए. ऐसा होने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी.

इस अभियान की शुरुआत पिछले साल की गई थी. वहीं, इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए जून के महीने में चार दिवसीय रैली का आयोजन होगा. यह रैली चंबा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साच पास पर निकाली जाएगी. इस रैली का (Motor rally in Chamba) आयोजन 16 जून से लेकर 19 जून तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन चंबा की ब्राउन बियर मोटर्स स्पोर्ट्स संस्था (Brown Bear Motorsports Association chamba) कर रही है. इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. ये रैली साच पास से होते हुए पांगी भी जाएगी और इसके अलावा तीसा के कई क्षेत्रों को इस रैली के माध्यम से उजागर करने का प्रयास किया जाएगा. ताकि आने वाले समय में पर्यटन के लिए बेहतरीन विकल्प मिल सके.

चलो चंबा अभियान के तहत रैली का आयोजन

जिला प्रशासन का प्रयास है कि, इस दौरान दो तरह की रैली प्रतियोगिता होंगी. एक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स है और एक टाइम स्पीड एंड डिस्टेंस है. इसमें दो स्थान चिन्हित किए गए हैं इसमें एक डलहौजी और दूसरा सिढ कुंड, जहां इस स्पोर्ट्स रैली का आयोजन होगा. उसके अलावा बैरागढ़ और फिर साच पास होते हुए पांगी को जाएंगे ताकि पांगी को भी विशेष तौर से पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए उजगार किया जा सके.

वहीं, दूसरी ओर चंबा के डीसी दुनी चंद राणा ने कहा की चंबा में ब्राउन बियर मोटर्स स्पोर्ट्स संस्था के सौजन्य से चलो चंबा अभियान थीम पर चार दिवसीय रैली का आयोजन जून के महीने में किया जाएगा. इसका मुख्य मकसद चंबा जिले के उन अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करना है जो अभी तक नहीं हुए है. इसके अलावा डलहौजी और सिढ कुंड में प्रतियोगिता होंगी इसमें एक संस्था कार्य कर रही है इसके लिए प्रशासन हर संभव सहायता करने के किया तैयार है.

चंबा: चंबा जिले को टूरिज्म के साथ आगे बढ़ाने के लिए 'चलो चंबा अभियान' थीम के तहत जिले में अलग-अलग गतिविधियों को स्पोर्ट्स संस्थाओं द्वारा प्रशासन के सहयोग से करवाया जा रहा है. ताकि चंबा जिले में टूरिज्म को आगे बढ़ाया जाए और युवाओं सहित आम लोगों को टूरिज्म के साथ जोड़ा जाए. ऐसा होने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी.

इस अभियान की शुरुआत पिछले साल की गई थी. वहीं, इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए जून के महीने में चार दिवसीय रैली का आयोजन होगा. यह रैली चंबा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साच पास पर निकाली जाएगी. इस रैली का (Motor rally in Chamba) आयोजन 16 जून से लेकर 19 जून तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन चंबा की ब्राउन बियर मोटर्स स्पोर्ट्स संस्था (Brown Bear Motorsports Association chamba) कर रही है. इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. ये रैली साच पास से होते हुए पांगी भी जाएगी और इसके अलावा तीसा के कई क्षेत्रों को इस रैली के माध्यम से उजागर करने का प्रयास किया जाएगा. ताकि आने वाले समय में पर्यटन के लिए बेहतरीन विकल्प मिल सके.

चलो चंबा अभियान के तहत रैली का आयोजन

जिला प्रशासन का प्रयास है कि, इस दौरान दो तरह की रैली प्रतियोगिता होंगी. एक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स है और एक टाइम स्पीड एंड डिस्टेंस है. इसमें दो स्थान चिन्हित किए गए हैं इसमें एक डलहौजी और दूसरा सिढ कुंड, जहां इस स्पोर्ट्स रैली का आयोजन होगा. उसके अलावा बैरागढ़ और फिर साच पास होते हुए पांगी को जाएंगे ताकि पांगी को भी विशेष तौर से पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए उजगार किया जा सके.

वहीं, दूसरी ओर चंबा के डीसी दुनी चंद राणा ने कहा की चंबा में ब्राउन बियर मोटर्स स्पोर्ट्स संस्था के सौजन्य से चलो चंबा अभियान थीम पर चार दिवसीय रैली का आयोजन जून के महीने में किया जाएगा. इसका मुख्य मकसद चंबा जिले के उन अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करना है जो अभी तक नहीं हुए है. इसके अलावा डलहौजी और सिढ कुंड में प्रतियोगिता होंगी इसमें एक संस्था कार्य कर रही है इसके लिए प्रशासन हर संभव सहायता करने के किया तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.