ETV Bharat / city

चंबा में बारिश होने से बढ़ी परेशानी, कई सड़क मार्ग पर आवाजाही प्रभावित

चंबा जिले के कई इलाकों में बारिश होने से परेशानी बढ़ गई है. कई इलाकों में सड़क मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है. बारिश के चलते भूस्खलन से भरमौर में 10, तीसा में 9, चंबा में 4 और सलूणी और पांगी में एक-एक मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. सड़कें बंद होने से लोनिवि को करीब ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है.

rain in several area in chamba district
बारिश होने से बढ़ी परेशानी
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:28 PM IST

चंबा: भरमौर-पांगी की चोटियों पर हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश ने अब लोगों की परेशानियों बढ़ा दी हैं. आलम यह है कि जिले में बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 25 सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई. सूचना मिलने के बाद लेबर ने मशीनरी की मदद से मौके पर पहुंच कर शनिवार देर शाम तक बंद सड़कों को यातायात के लिए सुचारु करवाया.

गौरतलब है कि भरमौर की ऊंची चोटियों मणिमहेश, काली छौ, कुगति, चौबिया, रूहणूकोठी, पांगी की चस्क भुटोरी, हुड़ान भुटोरी, साच पास, सलूणी, तीसा और साहो की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ.

सड़कें बंद होने से ढाई करोड़ का नुकसान

वहीं, निचले क्षेत्रों बनीखेत, डलहौजी, चुवाड़ी, सलूणी, तीसा, सिल्लाघ्राट में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के चलते भूस्खलन से भरमौर में 10, तीसा में 9, चंबा में 4 और सलूणी और पांगी में एक-एक मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. सड़कें बंद होने से लोनिवि को करीब ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है.

बारिश होने से मौसम हुआ सुहावना

जिला मुख्यालय में शनिवार को बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. हालांकि, बारिश के चलते शनिवार को बाजार में रौनक काफी कम रही. किसान सुरेंद्र सिंह, पंकज कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार का कहना है कि गेहूं की फसल पकने को तैयार है. ऐसे में बारिश होने से फसल को नुकसान हो सकता है.

क्या कहते है अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया

लोनिवि के अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया ने बताया कि शनिवार को जिले में 25 सड़कें भूस्खलन होने से यातायात के लिए बंद हो गए, जिन्हें देर शाम तक विभागीय श्रमिक ने मशीनरी की मदद से यातायात के लिए सुचारु करवाया.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने दबोचे कोरोना संक्रमित कैदी, सराहां कोविड अस्पताल से हुए थे फरार

चंबा: भरमौर-पांगी की चोटियों पर हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश ने अब लोगों की परेशानियों बढ़ा दी हैं. आलम यह है कि जिले में बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 25 सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई. सूचना मिलने के बाद लेबर ने मशीनरी की मदद से मौके पर पहुंच कर शनिवार देर शाम तक बंद सड़कों को यातायात के लिए सुचारु करवाया.

गौरतलब है कि भरमौर की ऊंची चोटियों मणिमहेश, काली छौ, कुगति, चौबिया, रूहणूकोठी, पांगी की चस्क भुटोरी, हुड़ान भुटोरी, साच पास, सलूणी, तीसा और साहो की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ.

सड़कें बंद होने से ढाई करोड़ का नुकसान

वहीं, निचले क्षेत्रों बनीखेत, डलहौजी, चुवाड़ी, सलूणी, तीसा, सिल्लाघ्राट में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के चलते भूस्खलन से भरमौर में 10, तीसा में 9, चंबा में 4 और सलूणी और पांगी में एक-एक मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. सड़कें बंद होने से लोनिवि को करीब ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है.

बारिश होने से मौसम हुआ सुहावना

जिला मुख्यालय में शनिवार को बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. हालांकि, बारिश के चलते शनिवार को बाजार में रौनक काफी कम रही. किसान सुरेंद्र सिंह, पंकज कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार का कहना है कि गेहूं की फसल पकने को तैयार है. ऐसे में बारिश होने से फसल को नुकसान हो सकता है.

क्या कहते है अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया

लोनिवि के अधीक्षण अभियंता डीएस पठानिया ने बताया कि शनिवार को जिले में 25 सड़कें भूस्खलन होने से यातायात के लिए बंद हो गए, जिन्हें देर शाम तक विभागीय श्रमिक ने मशीनरी की मदद से यातायात के लिए सुचारु करवाया.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने दबोचे कोरोना संक्रमित कैदी, सराहां कोविड अस्पताल से हुए थे फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.