चंबाः जिला चंबा में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार गुरुवार देर रात से ही भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहा. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से लोगों को मुश्किलें बढ़ती जा रही है. डलहौजी-खजियार मार्ग पर करीब एक फीट से अधिक हिमपात होने से मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है और कई अन्य सड़कें भी बंद हैं.
मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हालांकि लोकनिर्माण विभाग उक्त मार्गों को बहाल करने का प्रयास कर रहा है. चंबा जिला के सलूनी डलहौजी और तीसा के पहाड़ी इलाकों में करीब डेढ़ फीट तक हिमपात हो चुका है. बर्फबारी होने से पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों ठिठुरन बढ़ गई है.
वहीं. दूसरी तरफ लोगों की पानी की समस्या पैदा होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दिन ओर मौसम ऐसे ही रहने वाला है. स्थानीय लोगों का कहना है की देर रात से भारी बारिश और हिमपात का दौर जारी होने से ठण्ड काफी बढ़ गई है जिसके चलते काम करने में परेशानी पेश आ रही है. वहीं, किसानों और बागवानों के लिए बर्फबारी सही साबित होगी.
ये भी पढ़ें- शीत सत्र: मंडी एयरपोर्ट के रास्ते में नहीं कोई बाधा, दो सप्ताह में होगा एग्रीमेंट