ETV Bharat / city

Himachal Corona Update: चंबा में कोरोना से एक और मौत, लगातार बढ़ रहे मामलों ने बढ़ाई चिंता

हिमाचल में 49 साल के व्यक्ति की (death due to corona in himachal) कोरोना से मौत हुई है. बीते करीब 3 हफ्तों में प्रदेश में ये दूसरी मौत है. गौरतलब है कि 16 जून को भी चंबा के एक बुजुर्ग की जान कोरोना ने ली थी.

Himachal Corona Update
Himachal Corona Update
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 1:07 PM IST

चंबा : हिमाचल में कोरोना से मौत (death due to corona in himachal) का एक और मामला सामने आया है. बीते करीब 3 हफ्तों में कोरोना की वजह से ये दूसरी मौत हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में मामले बढ़ रहे हैं. मामले बढ़ने की रफ्तार भले कम हो लेकिन बढ़ते मामलों और अब कोरोना से हुई मौत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

चंबा में कोरोना से मौत- कोरोना के कारण चंबा जिले के डुल्ला गांव के 49 साल के शख्स की मौत (Man Died Due To Corona In Chamba) हुई है. बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से बीपी समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे. बुखार के बाद कुछ दिन पहले ही उन्हें चंबा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. चंबा में कोरोना से हुई मौत ने लोगों की चिंता फिर से बढ़ा दी है. चंबा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 174 पहुंच गया है, जबकि जिले में 106 एक्टिव केस हैं. सीएमओ डॉ. कपिल शर्मा ने कहा कि लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है, ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है.

22 दिन में दूसरी मौत- प्रदेश में पिछले 22 दिन में कोरोना से ये दूसरी मौत (himachal covid 19 update) हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले 16 जून को भी चंबा जिला के 85 साल के बुजुर्ग की मौत कोरोना से हुई थी. 11 मई के बाद 16 जून और अब 8 जून को प्रदेश में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है.

बढ़ रहे हैं मामले- 7 जुलाई तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को कुल 2540 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें 189 पॉजिटिव मामले सामने आए थे जबकि 81 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे थे. प्रदेश में कुल 930 एक्टिव केस हैं. जबकि अब तक कुल 4122 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. गुरुवार को सबसे ज्यादा कांगड़ा में 41 पॉजिटिव केस सामने आए. जबकि चंबा में 28, हमीरपुर में 27, शिमला में 24 और मंडी में 21 मामले सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीते एक हफ्ते में 900 से ज्यादा एक्टिव केस सामने आ चुके हैं.

तारीख सैंपल लिए पॉजिटिव केस
1 जुलाई 2337104
2 जुलाई 2562 110
3 जुलाई 758 43
4 जुलाई 2614133
5 जुलाई 3386214
6 जुलाई 2352144
7 जुलाई 2540189

इन जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस- हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार (Corona cases in himachal) बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कुल 930 एक्टिव केस हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 272 एक्टिव केस कांगड़ा और 115 केस चंबा में है. इसके बाद शिमला में 114 और हमीरपुर में 94 एक्टिव केस हैं. ऊना में सबसे कम 12 एक्टिव केस हैं. कोरोना से मौत के सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा (1248), शिमला (717), मंडी (502) जिले में है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला- अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकते हैं बूस्टर डोज

चंबा : हिमाचल में कोरोना से मौत (death due to corona in himachal) का एक और मामला सामने आया है. बीते करीब 3 हफ्तों में कोरोना की वजह से ये दूसरी मौत हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में मामले बढ़ रहे हैं. मामले बढ़ने की रफ्तार भले कम हो लेकिन बढ़ते मामलों और अब कोरोना से हुई मौत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

चंबा में कोरोना से मौत- कोरोना के कारण चंबा जिले के डुल्ला गांव के 49 साल के शख्स की मौत (Man Died Due To Corona In Chamba) हुई है. बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से बीपी समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे. बुखार के बाद कुछ दिन पहले ही उन्हें चंबा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. चंबा में कोरोना से हुई मौत ने लोगों की चिंता फिर से बढ़ा दी है. चंबा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 174 पहुंच गया है, जबकि जिले में 106 एक्टिव केस हैं. सीएमओ डॉ. कपिल शर्मा ने कहा कि लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है, ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है.

22 दिन में दूसरी मौत- प्रदेश में पिछले 22 दिन में कोरोना से ये दूसरी मौत (himachal covid 19 update) हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले 16 जून को भी चंबा जिला के 85 साल के बुजुर्ग की मौत कोरोना से हुई थी. 11 मई के बाद 16 जून और अब 8 जून को प्रदेश में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है.

बढ़ रहे हैं मामले- 7 जुलाई तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को कुल 2540 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें 189 पॉजिटिव मामले सामने आए थे जबकि 81 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे थे. प्रदेश में कुल 930 एक्टिव केस हैं. जबकि अब तक कुल 4122 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. गुरुवार को सबसे ज्यादा कांगड़ा में 41 पॉजिटिव केस सामने आए. जबकि चंबा में 28, हमीरपुर में 27, शिमला में 24 और मंडी में 21 मामले सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीते एक हफ्ते में 900 से ज्यादा एक्टिव केस सामने आ चुके हैं.

तारीख सैंपल लिए पॉजिटिव केस
1 जुलाई 2337104
2 जुलाई 2562 110
3 जुलाई 758 43
4 जुलाई 2614133
5 जुलाई 3386214
6 जुलाई 2352144
7 जुलाई 2540189

इन जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस- हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार (Corona cases in himachal) बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कुल 930 एक्टिव केस हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 272 एक्टिव केस कांगड़ा और 115 केस चंबा में है. इसके बाद शिमला में 114 और हमीरपुर में 94 एक्टिव केस हैं. ऊना में सबसे कम 12 एक्टिव केस हैं. कोरोना से मौत के सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा (1248), शिमला (717), मंडी (502) जिले में है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला- अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकते हैं बूस्टर डोज

Last Updated : Jul 8, 2022, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.