ETV Bharat / city

चंबा नगर परिषद की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा, लिए गए कई अहम निर्णय - चंबा नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर

चंबा नगर परिषद की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. शहर के वार्ड हरदासपुरा और सुल्तानपुर में कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं. ऐसे में इन वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इसके लिए डिमांड संबंधित वार्ड पार्षदों से मांगी गई है. नगर परिषद के तहत आने वाले भवनों में आग से बचाव के लिए उपकरण स्थापित किए जाएंगे.

चंबा नगर परिषद की बैठक
चंबा नगर परिषद की बैठक
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 3:18 PM IST

चंबा: नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर की अध्यक्षता में वित्त उप समिति की बैठक हुई. इस दौरान विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही इन कार्यों को तय समयावधि के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. बैठक में फैसला लिया गया कि शहर के जिन वार्डों में स्ट्रीट लाइटों का अभाव है, उनमें स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की जाएगी.

शहर के वार्ड हरदासपुरा और सुल्तानपुर में कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं. ऐसे में इन वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इसके लिए डिमांड संबंधित वार्ड पार्षदों से मांगी गई है. नगर परिषद के तहत आने वाले भवनों में आग से बचाव के लिए उपकरण स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा बैठक में शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का भी फैसला लिया गया है.

क्या कहती हैं नगर परिषद की अध्यक्ष

नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि परिधि गृह चंबा के समीप स्टील की रेलिंग लगाई जाएगी और लाइटों का भी प्रावधान किया जाएगा. यह कार्य नौ अप्रैल से पहले पूरा किया जाएगा. इसके अलावा बालू पुल में खराब स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त करवाया जाएगा. इस अवसर पर समिति सदस्य सीमा कश्यप, देविंद्र शर्मा और तीर्थ सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार को संजीवनी: जल्द घर लौटेंगे 3 IAS, कोरोना के खिलाफ अहम रोल अदा करेंगे शुभाशीष पांडा

चंबा: नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर की अध्यक्षता में वित्त उप समिति की बैठक हुई. इस दौरान विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही इन कार्यों को तय समयावधि के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. बैठक में फैसला लिया गया कि शहर के जिन वार्डों में स्ट्रीट लाइटों का अभाव है, उनमें स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की जाएगी.

शहर के वार्ड हरदासपुरा और सुल्तानपुर में कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं. ऐसे में इन वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इसके लिए डिमांड संबंधित वार्ड पार्षदों से मांगी गई है. नगर परिषद के तहत आने वाले भवनों में आग से बचाव के लिए उपकरण स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा बैठक में शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का भी फैसला लिया गया है.

क्या कहती हैं नगर परिषद की अध्यक्ष

नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि परिधि गृह चंबा के समीप स्टील की रेलिंग लगाई जाएगी और लाइटों का भी प्रावधान किया जाएगा. यह कार्य नौ अप्रैल से पहले पूरा किया जाएगा. इसके अलावा बालू पुल में खराब स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त करवाया जाएगा. इस अवसर पर समिति सदस्य सीमा कश्यप, देविंद्र शर्मा और तीर्थ सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार को संजीवनी: जल्द घर लौटेंगे 3 IAS, कोरोना के खिलाफ अहम रोल अदा करेंगे शुभाशीष पांडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.