चंबा: जिला चंबा में खनन माफियाओं के हौसले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. राजपुरा और उदयपुर में रावी नदी के किनारे से रेत निकालने का सिलसिला जारी है. यह लोग रावी नदी के बीचों बीच अपनी जान को जोखिम में डालकर रेत निकालते हैं. ऐसे में यहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी अवैध खनन जारी है.
एसडीएम चंबा नवीन तंवर ने कहा कि प्रशासन इस समस्या को लेकर सजग है. इस संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई थी, जिसमें अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं. एसडीएम चंबा ने खनन माफियाओं को दो टूक कहा है कि उन पर पुलिस भी नजर बनाए हुए हैं. अगर कोई भी नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि यहां कई बार पुलिस और खनन विभाग द्वारा भी रेत माफियाओं के चालान काटे गए हैं, लेकिन उसके बाद भी रेत निकालने का सिलसिला लगातार जारी है . अवैध तरीके से रेत निकालने के बाद बाजार में लोगों को महंगे दाम पर बेचते हैं. जान की परवाह किए यहां अवैध तरीके से रेत निकालने का कार्य किया जा रहा है. जिससे सरकार और लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है .
ये भी पढ़ें : अजीबोगरीब मामला! सोशल मीडिया पर चैटिंग करने से रोकने पर पत्नी ने तोड़ डाले पति के दांत