ETV Bharat / city

चंबा में धू-धू कर जली HRTC की बस, अंदर बैठी थी 18 से 20 सवारियां - Fire in HRTC bus in Chamba

सुंडला सलूणी मार्ग पर एचआरटीसी की बस में अचानक आग लग जाने से बस पूरी तरह से राख हो गई. बता दें कि एचआरटीसी की ये बस चंबा से सलूणी होते हुए लंगेरा जा रही थी. चंबा से बस 12:55 बजे चली और डेढ़ से 2 घंटे का सफर तय करने के बाद डनून घराटनाला के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई. जिससे बस पूरी तरह से राख हो गई. बस में 18 से 20 सवारियां मौजूद थीं. गनीमत यह रही कि बस से धुआं उठता देख चालक व परिचालक ने उसे किनारे खड़ा कर दिया और बस में मौजूद सवारियां पहले ही बाहर निकल गईं, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.

HRTC bus caught fire in chamba
चंबा में धू-धू कर जली HRTC की बस
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 4:35 PM IST

चंबा: सुंडला सलूणी मार्ग पर एचआरटीसी की बस में अचानक आग लग जाने से बस पूरी तरह से राख हो गई. गनीमत यह रही कि बस से धुआं उठता देख चालक व परिचालक ने उसे किनारे खड़ा कर दिया और बस में मौजूद सवारियां पहले ही बाहर निकल गईं, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.

वीडियो.

बता दें कि एचआरटीसी की ये बस चंबा से सलूणी होते हुए (Fire in HRTC bus in Chamba) लंगेरा जा रही थी. चंबा से बस 12:55 बजे चली और डेढ़ से 2 घंटे का सफर तय करने के बाद डनून घराटनाला के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई. जिससे बस पूरी तरह से राख हो गई. बस में 18 से 20 सवारियां मौजूद थीं. वहीं, एसडीएम स्वाति गुप्ता ने बताया कि मौके के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी और प्रशासन रवाना हो चुके हैं.

ये भी पढे़ं- कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आया बछड़ा, पटरी से उतरी मालगाड़ी

चंबा: सुंडला सलूणी मार्ग पर एचआरटीसी की बस में अचानक आग लग जाने से बस पूरी तरह से राख हो गई. गनीमत यह रही कि बस से धुआं उठता देख चालक व परिचालक ने उसे किनारे खड़ा कर दिया और बस में मौजूद सवारियां पहले ही बाहर निकल गईं, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.

वीडियो.

बता दें कि एचआरटीसी की ये बस चंबा से सलूणी होते हुए (Fire in HRTC bus in Chamba) लंगेरा जा रही थी. चंबा से बस 12:55 बजे चली और डेढ़ से 2 घंटे का सफर तय करने के बाद डनून घराटनाला के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई. जिससे बस पूरी तरह से राख हो गई. बस में 18 से 20 सवारियां मौजूद थीं. वहीं, एसडीएम स्वाति गुप्ता ने बताया कि मौके के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी और प्रशासन रवाना हो चुके हैं.

ये भी पढे़ं- कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आया बछड़ा, पटरी से उतरी मालगाड़ी

Last Updated : Apr 4, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.