ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति

कांग्रेसी नेता उपचुनावों में मिली जीत के बाद प्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं, लेकिन उनके यह सपने साकार नहीं होंगे और सिर्फ सपने बनकर ही रह जाएंगे, यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on Congress) ने सोमवार को धर्मपुर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. करसोग में मिनी सचिवालय (Mini Secretariat in Karsog) का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. सोमवार को करसोग के विधायक हीरालाल (Karsog MLA Hiralal) ने 20.74 करोड़ की लागत से निर्मित होने मिनी सचिवालय सहित बागवानी विभाग के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. पढ़ें, शाम 7 बजे की हिमाचल की बड़ी खबरें...

himachal pradesh hindi news
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:00 PM IST

कांग्रेसियों का हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने का सपना नहीं होगा पूरा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कांग्रेसी नेता उपचुनावों में मिली जीत के बाद प्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं, लेकिन उनके यह सपने साकार नहीं होंगे और सिर्फ सपने बनकर ही रह जाएंगे, यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on Congress) ने सोमवार को धर्मपुर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. हाल ही में संपन्न हुए उपचुनावों में कांग्रेस को श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मिले हैं और यह वोट बार-बार नहीं मिलेंगे.

करसोग में मिनी सचिवालय का सपना जल्द होगा साकार, विधायक बोले- तय समय में पूरा होगा कार्य

करसोग में मिनी सचिवालय (Mini Secretariat in Karsog) का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. सोमवार को करसोग के विधायक हीरालाल (Karsog MLA Hiralal) ने 20.74 करोड़ की लागत से निर्मित होने मिनी सचिवालय सहित बागवानी विभाग के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. स्थानीय विधायक ने बागवानी विभाग के भवन (Horticulture department building in Karsog) निर्माण के लिए भी करसोग में स्थित गैस एजेंसी के समीप भूमि पूजन किया.

हिमाचल प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं: निगम भंडारी

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने रिकांग पिओ में प्रेसवार्ता (Youth Congress press conference kinnaur) के दौरान कहा कि 27 नवंबर को हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने जेसीसी मीटिंग के दौरान कई अहम फैसले लिए जिनसे कर्मचारी वर्ग में काफी रोष है. प्रदेश सरकार द्वारा जेसीसी की बैठक में लिए गए फैसले जयराम सरकार की प्रशासनिक विफलता का जीता जागता सबूत है. इसमें सबसे ज्यादा नाराजगी पुलिस विभाग के कर्मचारियों में है.


बेसहारा पशुओं को गो अभयारण भेजा, घुमारवीं में मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की दूसरे चरण की शुरुआत

बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के दकड़ी चौक के पास सोमवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा आवारा पशुओं को गौ अभयारण भेजने के (Sending stray animals to cow sanctuary) दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया. इस दौरान 12 पशुओं को दो ट्रकों के माध्यम से गो अभयारण भेजा गया. इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Minister Rajender Garg in Ghumarwin) ने कहा कि पहले चरण के बाद बचे हुए आवारा पशुओं को दूसरे चरण में भेजा जा रहा है. इसके लिए सबसे पहले पशु विभाग द्वारा इन बैलों को टैग लगाए जाएंगे. जबकि, कागजी कार्रवाई पूरी होने के उपरांत इन्हें ट्रकों में भरकर अभयारण में भेजा जाएगा.

गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति ने करलोटी सभा पर जड़े करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, जानें पूरा मामला

बिलासपुर की दि करलोटी ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित (The Karloti Gram Seva Sahakari Sabha Limited) में हुए घोटाले को लेकर गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) ने सरकार से मांग की है कि घोटाले में (Bilaspur Karloti Sabha scam) फंसी 8 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि को वापस दिलाने को लेकर उचित कदम उठाया जाए. इस बारे में सोमवार को गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) के पदाधिकारियों ने कहा कि सहकारी सभा में करीब तीन साल पहले गड़बड़ी सामने आई. मामले को लेकर तत्कालीन सीमित सचिव द्वारा आत्महत्या भी कर ली गई थी. घोटाले के चलते कई लोगों को पैसा फंसा हुआ है. सभा के करीब 1200 सदस्य हैं.

बीएड को जेबीटी का हक देने पर भड़के जेबीटी प्रशिक्षु, आवाज की बुलंद

बीएड को जेबीटी का हक देने पर जेबीटी प्रशिक्षु भड़क गए हैं. हमीरपुर के गांधी चौक पर अपनी मांग को लेकर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने (Jbt trainee protest Hamirpur gandhi chowk) प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी तो आगामी समय में जेबीटी प्रशिक्षु कोई कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे.

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत हमीरपुर जिले में Milk Processing के खोले जाएंगे 4 यूनिट

छोटे यूनिट संचालकों को सुदृढ़ करने के लिए चल रही प्राइम मिनिस्टर फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग (Micro Food Processing) को लेकर उद्योग विभाग ने हमीरपुर में कार्यशाला का आयोजन किया. योजना के तहत छोटे फूड फूड प्रोसेसिंग संचालकों को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि वे अच्छे उत्पाद अधिक संख्या में बनाकर मुनाफा कमा सकें. इनकी यूनिट के विस्तार को लेकर इन्हें फाइनेंशियल मदद (Financial Support) भी की जाएगी. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विजय चौधरी ने कहा कि एक जिला एक प्रोडक्ट (One District One Product Scheme) योजना के तहत हमीरपुर जिले में दूध व दूध से बनी चीजों की यूनिट खोली जाएंगी. इसके लिए चार आवेदनों को बैंकों से मंजूरी मिल चुकी है.

हिमाचल प्रदेश सचिवालय के मुख्य गेट पर भारतीय मजदूर संघ का धरना, सड़क बंद, नारेबाजी जारी

हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ शिमला (Bharatiya Mazdoor Sangh Shimla) ने मोर्चा खोल दिया है. अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर से बीएमएस के सैकड़ों कार्यकर्ता शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) में इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

जीएसटी बढ़ाने पर भड़के सरकारी ठेकेदार, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फैसला वापस लेने की उठाई मांग

सरकार द्वारा जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने पर ठेकेदार वर्ग रोष (Government contractors protest in Una) बढ़ने लगा है. जीएसटी बढ़ाने पर भड़के सरकारी ठेकेदारों ने एमसी पार्क में नारेबाजी कर फैसला वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार लेबर व डीजल पर भी जीएसटी (GST on diesel in Himachal) ले रही है, जो सरासर गलत है. ठेकेदारों का कहना है कि मांगें नहीं मानी गई तो ठेकेदार सरकारी निर्माण कार्य बंद कर देंगे.

पीजी कॉलेज ऊना में छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, 4 छात्र हुए लहूलुहान

पीजी कॉलेज ऊना में सोमवार सुबह छात्र (clash between students in UNA College) गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. इस खूनी संघर्ष में 4 छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हुए हैं, जिसके बाद इन छात्रों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) ले जाया गया. वहीं, पुलिस कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV footage of students fight) की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल सरकार के फैसले कर्मचारियों के हित में, मुख्यमंत्री ने उदार दिल का दिया परिचय : डॉ. मामराज पुंडीर

कांग्रेसियों का हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने का सपना नहीं होगा पूरा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कांग्रेसी नेता उपचुनावों में मिली जीत के बाद प्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं, लेकिन उनके यह सपने साकार नहीं होंगे और सिर्फ सपने बनकर ही रह जाएंगे, यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on Congress) ने सोमवार को धर्मपुर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. हाल ही में संपन्न हुए उपचुनावों में कांग्रेस को श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मिले हैं और यह वोट बार-बार नहीं मिलेंगे.

करसोग में मिनी सचिवालय का सपना जल्द होगा साकार, विधायक बोले- तय समय में पूरा होगा कार्य

करसोग में मिनी सचिवालय (Mini Secretariat in Karsog) का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. सोमवार को करसोग के विधायक हीरालाल (Karsog MLA Hiralal) ने 20.74 करोड़ की लागत से निर्मित होने मिनी सचिवालय सहित बागवानी विभाग के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. स्थानीय विधायक ने बागवानी विभाग के भवन (Horticulture department building in Karsog) निर्माण के लिए भी करसोग में स्थित गैस एजेंसी के समीप भूमि पूजन किया.

हिमाचल प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं: निगम भंडारी

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने रिकांग पिओ में प्रेसवार्ता (Youth Congress press conference kinnaur) के दौरान कहा कि 27 नवंबर को हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने जेसीसी मीटिंग के दौरान कई अहम फैसले लिए जिनसे कर्मचारी वर्ग में काफी रोष है. प्रदेश सरकार द्वारा जेसीसी की बैठक में लिए गए फैसले जयराम सरकार की प्रशासनिक विफलता का जीता जागता सबूत है. इसमें सबसे ज्यादा नाराजगी पुलिस विभाग के कर्मचारियों में है.


बेसहारा पशुओं को गो अभयारण भेजा, घुमारवीं में मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की दूसरे चरण की शुरुआत

बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के दकड़ी चौक के पास सोमवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा आवारा पशुओं को गौ अभयारण भेजने के (Sending stray animals to cow sanctuary) दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया. इस दौरान 12 पशुओं को दो ट्रकों के माध्यम से गो अभयारण भेजा गया. इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Minister Rajender Garg in Ghumarwin) ने कहा कि पहले चरण के बाद बचे हुए आवारा पशुओं को दूसरे चरण में भेजा जा रहा है. इसके लिए सबसे पहले पशु विभाग द्वारा इन बैलों को टैग लगाए जाएंगे. जबकि, कागजी कार्रवाई पूरी होने के उपरांत इन्हें ट्रकों में भरकर अभयारण में भेजा जाएगा.

गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति ने करलोटी सभा पर जड़े करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, जानें पूरा मामला

बिलासपुर की दि करलोटी ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित (The Karloti Gram Seva Sahakari Sabha Limited) में हुए घोटाले को लेकर गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) ने सरकार से मांग की है कि घोटाले में (Bilaspur Karloti Sabha scam) फंसी 8 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि को वापस दिलाने को लेकर उचित कदम उठाया जाए. इस बारे में सोमवार को गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) के पदाधिकारियों ने कहा कि सहकारी सभा में करीब तीन साल पहले गड़बड़ी सामने आई. मामले को लेकर तत्कालीन सीमित सचिव द्वारा आत्महत्या भी कर ली गई थी. घोटाले के चलते कई लोगों को पैसा फंसा हुआ है. सभा के करीब 1200 सदस्य हैं.

बीएड को जेबीटी का हक देने पर भड़के जेबीटी प्रशिक्षु, आवाज की बुलंद

बीएड को जेबीटी का हक देने पर जेबीटी प्रशिक्षु भड़क गए हैं. हमीरपुर के गांधी चौक पर अपनी मांग को लेकर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने (Jbt trainee protest Hamirpur gandhi chowk) प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी तो आगामी समय में जेबीटी प्रशिक्षु कोई कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे.

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत हमीरपुर जिले में Milk Processing के खोले जाएंगे 4 यूनिट

छोटे यूनिट संचालकों को सुदृढ़ करने के लिए चल रही प्राइम मिनिस्टर फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग (Micro Food Processing) को लेकर उद्योग विभाग ने हमीरपुर में कार्यशाला का आयोजन किया. योजना के तहत छोटे फूड फूड प्रोसेसिंग संचालकों को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि वे अच्छे उत्पाद अधिक संख्या में बनाकर मुनाफा कमा सकें. इनकी यूनिट के विस्तार को लेकर इन्हें फाइनेंशियल मदद (Financial Support) भी की जाएगी. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विजय चौधरी ने कहा कि एक जिला एक प्रोडक्ट (One District One Product Scheme) योजना के तहत हमीरपुर जिले में दूध व दूध से बनी चीजों की यूनिट खोली जाएंगी. इसके लिए चार आवेदनों को बैंकों से मंजूरी मिल चुकी है.

हिमाचल प्रदेश सचिवालय के मुख्य गेट पर भारतीय मजदूर संघ का धरना, सड़क बंद, नारेबाजी जारी

हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ शिमला (Bharatiya Mazdoor Sangh Shimla) ने मोर्चा खोल दिया है. अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर से बीएमएस के सैकड़ों कार्यकर्ता शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) में इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

जीएसटी बढ़ाने पर भड़के सरकारी ठेकेदार, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फैसला वापस लेने की उठाई मांग

सरकार द्वारा जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने पर ठेकेदार वर्ग रोष (Government contractors protest in Una) बढ़ने लगा है. जीएसटी बढ़ाने पर भड़के सरकारी ठेकेदारों ने एमसी पार्क में नारेबाजी कर फैसला वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार लेबर व डीजल पर भी जीएसटी (GST on diesel in Himachal) ले रही है, जो सरासर गलत है. ठेकेदारों का कहना है कि मांगें नहीं मानी गई तो ठेकेदार सरकारी निर्माण कार्य बंद कर देंगे.

पीजी कॉलेज ऊना में छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, 4 छात्र हुए लहूलुहान

पीजी कॉलेज ऊना में सोमवार सुबह छात्र (clash between students in UNA College) गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. इस खूनी संघर्ष में 4 छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हुए हैं, जिसके बाद इन छात्रों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) ले जाया गया. वहीं, पुलिस कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV footage of students fight) की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल सरकार के फैसले कर्मचारियों के हित में, मुख्यमंत्री ने उदार दिल का दिया परिचय : डॉ. मामराज पुंडीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.