चंबा: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) की ओर से जिला चंबा के तीन पूर्व खिलाड़ियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. चंबा क्रिकेट संघ (Chamba Cricket Association) के जिला संयोजक मनुज शर्मा ने बताया कि एचपीसीए की ओर से हमीद खान को हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट टीम (Himachal under 19 cricket team) का मैनेजर नियुक्त किया गया है. वहीं तिलक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम (महिला वरिष्ठ वर्ग) के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह टीम 11 अक्टूबर को सूरत में मैच खेलेगी. जबकि अंकित अरोड़ा को हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ क्रिकेट टीम (Himachal Pradesh cricket team) का वीडियो एनालिस्ट बनाया गया है.
हमीद खान वर्ष 1992 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं. इसके बाद 1993 में कोच बिहार ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वह 2017 में हिमाचल अंडर 16 टीम के मैनेजर तथा महिला इंटरनेटिंग टीम के मैनेजर 2018-19 एवं 2019-20 में हिमाचल रणजी ट्रॉफी के मैनेजर भी रह चुके हैं. जबकि चुराह निवासी तिलक राज तीन बार धर्मशाला कॉलेज और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं.
उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश की और से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वर्ष 2018 में बीसीसीआई की ओर से आयोजित लेवल 1 एवम इसी माह लेवल 2 कोचिंग कोर्स पूरा किया है. 2019-20 और 21 में वह हिमाचल अंडर-19 टीम के साथ कार्य कर चुके हैं. जबकि अंकित अरोड़ा वर्ष 2010 से बीसीसीआई के साथ वीडियो एनालिस्ट का कार्य कर रहे थे. एचपीसीए की ओर से चंबा के पूर्व खिलाड़ियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाने पर जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक सहित अन्य सदस्यों व खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं.
संयोजक मनुज शर्मा ने कहा कि एचपीसीए की ओर से जिला चंबा के क्रिकेट से जुड़े पूर्व खिलाड़ियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. इसके लिए उन्होंने जिला क्रिकेट संघ की ओर से एचपीसीए का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इससे क्रिकेट से जुड़े लोगों का मनोबल पड़ता है, जिससे वह अपने कार्य को और बेहतर ढंग से करते हैं. जिला चंबा में क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि जिला चंबा की टीम और बेहतर कर सकें. साथ ही यहां क्रिकेट से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के लिए वरदान साबित होगा बल्क ड्रग पार्क: जयराम ठाकुर