चंबाः जिला के पहाड़ी इलाकों में रविवार को जमकर बारिश हुई. जिला में पिछले कुछ दिनों से गर्मी काफी बढ़ गई थी, लेकिन बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. साथ ही किसानों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से बारिश न होने के चलते पहाड़ी इलाकों में बिजी हुई मक्की की फसल भी सूखने की कगार पर आ गई थी. इससे किसान काफी परेशान हो रहे थे, लेकिन आज दोपहर बाद बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली.
वहीं, कुछ किसान इस बारिश के बाद काफी खुश नजर आए. चूंकि बारिश से जमीन में नमी आएगी और इससे किसानों को लाभ मिलेगा. बारिश के बाद मक्की की फसल भी बेहतर होने किसानों को उम्मीद है. हालांकि जिला में मानसून शुरू हो चुका है, जिसके बाद अब लगातार जिला में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मक्की की फसल की बेहतर होने की उम्मीद बढ़ने लगी है.
जिला में प्री-मॉनसून की शुरुआत के बाद आज पहली भारी बारिश हुई, जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. ऐसे में अब आने वाले समय में मक्की कि फसल बेहतर होने की संभावना बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें : NGT के आदेशों पर डस्टबीन फ्री हुआ नाहन, खुले में कचरा फेंका तो होगी कार्रवाई