चंबा: हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन (Monsoon Season in Himachal Pradesh) में भारी बारिश से कई तरह के नुकसान देखने को मिले हैं. यही कारण है कि लोक निर्माण विभाग को भी इस मानसून के सीजन में करोड़ों की चपत लगी है. चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले तीसा लोक निर्माण विभाग मंडल में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते सड़कों के धंसने, रिटेनिंग वॉल गिरने और कई तरह के नुकसान देखने को मिले हैं.
नुकसान को देखते हुए विभाग ने डैमेज रिपोर्ट बनाई है. बता दें कि तीसा मंडल में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को 40 करोड़ के करीब नुकसान हुआ है. जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और बजट की मांग की गई है, ताकि जितना भी नुकसान हुआ है उसका समय रहते निवारण किया जा सके.
पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ यहां सड़कों को अधिक नुकसान हुआ है. हालांकि मानसून के दौरान लोगों को परेशानी ना हो उसके लिए विभाग ने साथ ही साथ में सड़कों को भी वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू रखा. वहीं, दूसरी ओर तीसा मंडल (Teesa Mandal) के अधिशासी अभियंता जोगिंदर शर्मा (Executive Engineer Joginder Sharma) का कहना है कि उन्होंने हाल ही में ज्वाइन किया है, लेकिन फिर भी डैमेज रिपोर्ट तैयार (Damage Report) कर ली गई है.
उन्होंने कहा कि मानसून के सीजन में बारिश के चलते सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. तीसा मंडल में करीब 40 करोड़ के आसपास नुकसान आंका गया है. यह रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि समय रहते बजट का प्रावधान हो सके और उन कार्यों को चलाया जा सके.
ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में बाढ़ लील गई 70 करोड़ रुपए, सीएम को सौंपी जाएगी नुकसान की रिपोर्ट