चंबाः कोरोना वायरस की महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. इस महामारी से बचाव के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है. इसे लेकर चंबा में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय के बाहर सेनिटाइजर मशीन स्थापित की गई है ताकि कार्यालय में दाखिल होने वाला हर व्यक्ति अपने हाथों को साफ करके ही अंदर जाए.
इस मशीन की खास बात यह है कि इसका उपयोग पैरों से किया जाता है और हाथ सेनीटाइज हो जाते हैं. कार्यालाय में अपने काम के लिए आने वाले लोगों को इसका लाभ मिल रहा है और इससे कार्यालय के स्टाफ भी खुद को थोड़ा सुरक्षित महसूस कर रहा है.
वहीं, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में इन दिनों सिर्फ उन्हीं लोगों को आने की अनुमति प्रदान की गई है जिनका बहूत ही जरूरी काम है ताकि ऑफिस में भीड़ इकट्ठी ना हो. ऐसे में जो भी लोग यहां आते हैं, वे इस मशीन से अपने हाथ सेनिटाइज करते हैं और उसके बाद ही कार्यालय में प्रवेश करते हैं.
इस बारे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि कार्यालय के बाहर सेनीटाइजर मशीन स्थापित की गई है जिसके चलते जो लोग महत्वपूर्ण कार्य से आ रहे हैं, वह अपने हाथों को सेनिटाइज करने के बाद ही कार्यालय आ सकते हैं.
इसको लेकर स्टाफ भी निगरानी रखे हुए हैं और जो लोग आ रहे हैं उनकी एंट्री भी रजिस्टर में की जा रही है. ऐसे में यही प्रयास है कि इस महामारी से बचने के लिए जितना हो सके सावधानी बरती जाए.
बता दें कि सरकारी हो या निजी कार्यालय सभी लोगों ने कार्यालय के बाहर हैंड सेनीटाइजर या साबुन रखे हुए हैं ताकि जो भी लोग कार्यालय में आए वे अपने हाथों को सही तरीके से साफ करें. खासकर साबुन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. इसके अलावा हैंड सेनिटाइजर से भी हाथों को साफ किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- दो मजिला मकान में लगी भीषण आग, मां सहित बेटा-बेटी जलकर राख
ये भी पढ़ें- किन्नौर में चीन सीमा से सटे सभी गांवों में अलर्ट, ग्रामीणों को दी गई है ये हिदायत