ETV Bharat / city

सरकार के दावों की खुली पोल! सरकारी सुविधाओं से महरूम परिवार गरीबी में जीने को मजबूर

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 9:10 PM IST

प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री रोशनी योजना से भट्टियात क्षेत्र की खदेट पंचायत निवासी मंगत राम कोसों दूर हैं. आलम ये है कि परिवार अंधेरे और गरीबी में जीवन जीने को मजबूर है.

design photo

चंबा: प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री रोशनी योजना से भट्टियात क्षेत्र की खदेट पंचायत निवासी मंगत राम कोसो दूर हैं. आलम यह है कि परिवार अंधेरे और गरीबी में जीवन जीने को मजबूर हैं.

govt. scheme not Beneficial in chamba
बारिश से टूटा घर

भट्टियात क्षेत्र की खदेट पंचायत के नड्डा निवासी मंगत राम को पेंशन के अलावा सरकार की कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री रोशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आलम यह है कि मंगतराम को अंधेरे में जिंदगी बसर करना पड़ा रहा है. बारिश के चलते स्लेटपोश घर की दिवार गिरने के बाद परिवार घर के बरामदे में रातें काटने को मजबूर हैं.

govt. scheme not Beneficial in chamba
पीडित मंगतराम

पंचायत का दावा कि है बिजली के कनेक्शन के लिए प्रस्ताव पारित कर विद्युत विभाग को दस्तावेज सौंप दिए गए हैं और घर की मरम्मत के लिए बीडीओ कार्यालय में दस्तावेज भेजे गए हैं. पंचायत के लोगों ने बताया कि जल्द ही बुजुर्ग को सरकारी सुविधाआ का लाभ दिया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि निर्धन परिवारों के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला और मुख्यमंत्री रोशन योजना चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने या मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. साथ ही उज्जवला और मुख्यमंत्री रोशन योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निशुल्क रसोई गैस और बिजली कनेक्शन की व्यवस्था की जाती है.

चंबा: प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री रोशनी योजना से भट्टियात क्षेत्र की खदेट पंचायत निवासी मंगत राम कोसो दूर हैं. आलम यह है कि परिवार अंधेरे और गरीबी में जीवन जीने को मजबूर हैं.

govt. scheme not Beneficial in chamba
बारिश से टूटा घर

भट्टियात क्षेत्र की खदेट पंचायत के नड्डा निवासी मंगत राम को पेंशन के अलावा सरकार की कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री रोशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आलम यह है कि मंगतराम को अंधेरे में जिंदगी बसर करना पड़ा रहा है. बारिश के चलते स्लेटपोश घर की दिवार गिरने के बाद परिवार घर के बरामदे में रातें काटने को मजबूर हैं.

govt. scheme not Beneficial in chamba
पीडित मंगतराम

पंचायत का दावा कि है बिजली के कनेक्शन के लिए प्रस्ताव पारित कर विद्युत विभाग को दस्तावेज सौंप दिए गए हैं और घर की मरम्मत के लिए बीडीओ कार्यालय में दस्तावेज भेजे गए हैं. पंचायत के लोगों ने बताया कि जल्द ही बुजुर्ग को सरकारी सुविधाआ का लाभ दिया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि निर्धन परिवारों के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला और मुख्यमंत्री रोशन योजना चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने या मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. साथ ही उज्जवला और मुख्यमंत्री रोशन योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निशुल्क रसोई गैस और बिजली कनेक्शन की व्यवस्था की जाती है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
प्रधानमंत्री आवास योजना के इस गरीब के लिए कोई मायने नहीं है। वहीं सरकार की उज्जवला योजना भी दूर-दूर ही है। इंतजार है तो मुख्यमंत्री रोशनी योजना का है। इन सभी योजनाओं के लिए यह शख्स पात्र भी है, लेकिन
पंचायत और प्रशासन को अभावों में कट रही एक जिंदगी का दर्द महसूस हुआ ही नहीं है। यहीं बजह है कि उम्र के जिस पडाव पर हर किसी को सहारे की जरूरत
है, उसमें यह बुजूर्ग बेसहारा है और संसाधनों के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर है। बहरहाल अब पंचायत दावा कर रही है कि बिजली कनेक्शन का मामला बोर्ड को भेज दिया है, तो घर की मरम्मत के दस्तावेज खंड विकास कार्यालय को पहंुचा दिए गए है। चंबा जिले के भटियात विधानसभा क्षेत्र से जुडे इस
मामले ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सरकारी योजनाओं के प्रति दिखाई जा रही संवेदनहीनता को भी खोल के रख दिया है। Body:बता दें कि निर्धन परिवारों के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला और मुख्यमंत्री रोशन
योजना चला रखी है। जिसके तहत मकान बनाने या मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता मुहेया करवाई जाती है। वहीं उज्जवला ओर मुख्यमंत्री रोशन योजना के तहत
बीपीएल परिवारों को निशुल्क रसोईगैस और बिजली कुनेक्शन की व्यवस्था की गई है।
भट्टियात क्षेत्र की खदेट पंचायत के नड्डा निवासी मंगत राम की हालत देख कर किसी की भी आँखे भर आएं। मगर कठोर सरकारी तंत्र और पंचायत के नुमाइंदों के दिल इससे भी नहीं पसीजे। यही वजह है कि इस बुजुर्ग के लिए पेंशन के अलावा सरकार की कल्याणकारी योजनाएं ढकोसले से ज्यादा कुछ भी नहीं हैं। नड्डा गांव के मंगत राम की पत्नी का देहांत हो चुका है तो वहीं
इकलौती बेटी की शादी हो चुकी है। मंगत राम बिना बिजली के कनेक्शन अंधेरे में जिंदगी बसर कर रहा है। न गैस कनेक्शन है तो न ही सरकार की दूसरी किसी
कल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है। खदेट पंचायत के बुजुर्ग मंगत राम की यह हालत न तो प्रशासन को नजर आई और न ही पंचायत के उन नुमाइंदों को
जिन्हें लोगों ने चुना है। बारिश के चलते इस बुजुर्ग व्यक्ति के स्लेटपोश घर की दिवार गिरने के बाद यह व्यक्ति घर के बरामदे में रातें काटने को मजबूर है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तक न मिलना यहां सरकारी
योजनाओं की पात्र लोगों तक न पहुंचने की चुगली करता है। Conclusion:पंचायत का दावा कि है बिजली के कनैक्शन के लिए प्रस्ताव पारित कर विधुत विभाग को दस्तावेज सौंप दिया गया है।और घर की मरम्मत के लिए बीडीओ कार्यालय में
दस्तावेज सौंप दिए हैं। जल्द ही बुजुर्ग को सरकारी सुविधाआ का लाभ दिलवाया जाएगा । बहरहाल अब देखना यह है कि सरकार की कल्याणकारी योजना का
लाभ मंगत राम को मिल पाता है या जिंदगी यूँ ही अभावों में कट जाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.