चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ऐसे में गुरूवार को स्थानीय लोगों के लिए पहली सरकार द्वारा हवाई सेवा शुरू हुई है, जिससे घाटी के करीब 20 लोगों को चंबा मुख्यालय पहुंचाया गया.
बता दें कि जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर उपमंडल में भारी हिमपात होने से ये क्षेत्र चार महीनों तक शेष दुनिया से कट जाते हैं. ऐसे में लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पांगी में भारी बर्फबारी के दौरान सड़क मार्ग बंद होने के चलते लोगों को हवाई सेवाओं के माध्यम से चंबा पहुंचाया जाता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बर्फबारी के चलते मार्ग बंद है, लेकिन सरकार ने हवाई सेवा मुहैया करवाई है, जिससे हम अपने घरों तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने सरकार का धन्यवाद किया और खुशी जाहिर की.
एडीसी चंबा मुकेश रेपिस्वाल ने बताया कि गुरूवार से चंबा से पांगी घाटी के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी है. जिसमे पांगी घाटी से बीस यात्रियों को हवाई सेवा के माध्यम से चंबा पहुंचाया गया है और इतने ही यात्रियों को चंबा से पांगी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जितने भी यात्री होते है उनके लिए कौंटर ओपन करते है, जिसमे लोग अपनी बुकिंग करवाते है उसके बाद रूटीन से यात्रियों को घाटी भेजा जाता है.