चंबाः जिला में चंबा-तीसा मुख्य मार्ग को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 90 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है. इसके अलावा 17 मार्ग ऐसे हैं, जिन का कार्य चला हुआ है इस मार्ग पर कटिंग और अन्य कार्य तेजी के साथ शुरू हुए हैं. हालांकि इस मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य भी जारी है.
बता दें कि यह मार्ग पहले काफी तंग था जिसके चलते सफर करना मुश्किल भरा हो जाता था, लेकिन अब विभाग ने इसे चौड़ा करने का कार्य जोरों शोरों से शुरू किया है ताकि सड़क हादसों पर काबू पाया जा सके.
हर रोज गुजरती है हजारों की संख्या में गाड़ियां
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर हर रोज हजारों की संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं. इसके चलते मार्ग बंद होने से अक्सर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार सड़क हादसे भी हो जाते है, लेकिन अब विभाग ने इस मार्ग को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया है तो इससे लोगों को सुविधा मिलेगी.
लोक निर्माण विभाग तीसा मंडल के अधिशासी अभियंता दीपक महाजन का कहना है कि चंबा तिस्सा मुख्य मार्ग सहित अन्य 17 मार्गों को सुधारने के लिए विभाग तेजी के साथ कार्य कर रहा है. इन मार्गों पर 90 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है ताकि बेहतर सुविधाएं लोगों को मुहैया हो सके और सड़क हादसों को रोकने का विभाग का प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें- सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन, केंद्रों में होगी बढ़ोतरी: डॉ. सुरेश सोनी