ETV Bharat / city

चंबा चुराह विधान सभा में अवैध कब्जाधारियों पर चला प्रशासन का 'पीला पंजा', पथ परिवहन के साथ की कार्रवाई - चंबा चुराह विधान सभा न्यूज

चंबा चुराह विधान सभा क्षेत्र के भंजराडू में अवैध तरीके से बनाई गई अस्थाई दुकानों को प्रशासन ने जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़ दिया है.बता दें कि चुराह बस स्टैंड का निर्माण भंजराडू में आठ करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.

चंबा चुराह विधान सभा
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 4:30 AM IST

चंबा: चंंबा चुराह विधान सभा क्षेत्र के भंजराडू में अवैध तरीके से बनाई गई अस्थाई दुकानों को प्रशासन ने जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़ दिया है. इसी बीच कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस की एक छोटी टुकड़ी पहले ही लगा दी थी, ताकि किसी तरह की कानून व्यवस्था ना बिगड़े.

चुराह एसडीएम हेम चंद वर्मा ने बताया कि भंजराडू में शनिवार को पथ परिवहन के अनुरोध पर कब्जा धारियों को हटाया गया है. उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई चुराह बस स्टैंड का निर्माण भंजराडू में आठ करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि चुराह बस स्टैंड का निर्माण भंजराडू में आठ करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा. ऐसे में प्रशासन को यहां से अवैध कब्जा धारकों को हटना था, इसलिए प्रशासन ने पथ परिवहन निगम के माध्यम से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

चंबा: चंंबा चुराह विधान सभा क्षेत्र के भंजराडू में अवैध तरीके से बनाई गई अस्थाई दुकानों को प्रशासन ने जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़ दिया है. इसी बीच कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस की एक छोटी टुकड़ी पहले ही लगा दी थी, ताकि किसी तरह की कानून व्यवस्था ना बिगड़े.

चुराह एसडीएम हेम चंद वर्मा ने बताया कि भंजराडू में शनिवार को पथ परिवहन के अनुरोध पर कब्जा धारियों को हटाया गया है. उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई चुराह बस स्टैंड का निर्माण भंजराडू में आठ करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि चुराह बस स्टैंड का निर्माण भंजराडू में आठ करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा. ऐसे में प्रशासन को यहां से अवैध कब्जा धारकों को हटना था, इसलिए प्रशासन ने पथ परिवहन निगम के माध्यम से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Intro:चुराह में प्रशासन ने हटाये आवेध कब्जे बस स्टैंड का निर्माण कार्य होगा शुरू , आठ करोड़ की लागत से बनेगा नया बस स्टैंड

आवेध कब्जाधारियों पे एक बार फिर चुराह प्रशासन का डंडा चला हैं ,चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले चुराह विधान सभा क्षेत्र के भंजराडू में आवेध तरीके से बनाई गई अस्थाई दुकानों को प्रशासन ने उखाड़ फेंक दिया प्रशासन ने करीब दो बजे इस कार्यवाही को अंजाम दिया और जेसीबी मशीन के माध्यम से बने बस स्टैंड पे आवेध कब्जों को तोड़ते हुए कब्जो को हटा दिया कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस की एक छोटी टुकड़ी पहले ही लगा दी थी ताकि किसी तरह की कानून व्यवस्था ना बिगड़े ,Body:आपको बताते चले की चुराह बस स्टांड का निर्माण भंजराडू में होना तय जिसमे आठ करोड़ रूपये खर्च होंगे इसके लिए पतः परिवहन को यहाँ से आवेध कब्ज़ा धारियों को हटाना था ,जिसके चलते आज चुराह प्रशासन ने पथ परिवहन निगम के माध्यम से इस कार्यवाही को अंजाम दिया Conclusion:क्या कहते है चुराह के एसडीएम हेम चंद वर्मा

वहीँ दूसरी और चुराह के एसडीएम हेम चंद वर्मा का कहना है की भंजराडू में आज कुछ कब्ज़ा धारियों के कब्जे पथ परिवहन के अनुरोध पे हटाए गए है क्यूंकि भंजराडू में बस स्टांड का निर्माण होना है ऐसे में कोई कब्ज़ा धारी इस स्थान पे नहीं रहन्चाहिये इसके लिए आज इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.