चंबा: चंंबा चुराह विधान सभा क्षेत्र के भंजराडू में अवैध तरीके से बनाई गई अस्थाई दुकानों को प्रशासन ने जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़ दिया है. इसी बीच कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस की एक छोटी टुकड़ी पहले ही लगा दी थी, ताकि किसी तरह की कानून व्यवस्था ना बिगड़े.
चुराह एसडीएम हेम चंद वर्मा ने बताया कि भंजराडू में शनिवार को पथ परिवहन के अनुरोध पर कब्जा धारियों को हटाया गया है. उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई चुराह बस स्टैंड का निर्माण भंजराडू में आठ करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा.
बता दें कि चुराह बस स्टैंड का निर्माण भंजराडू में आठ करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा. ऐसे में प्रशासन को यहां से अवैध कब्जा धारकों को हटना था, इसलिए प्रशासन ने पथ परिवहन निगम के माध्यम से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.