ETV Bharat / city

चंबा में अंडरग्राउंड बिजली की तारें बिछाने का प्रपोजल तैयार, सरकार की स्वीकृति को भेजा

चंबा जिला में शहर की आबादी अधिक है. ऐसे में शहर की गलियों, मोहल्लों से बिजली की तारे गुजरती हैं. इसको लेकर काफी खतरा भी बना रहता है. हालांकि, बिजली विभाग ने इन गली मोहल्लों में और खासकर शहर के आसपास के इलाकों में अंडर ग्राउंड बिजली की तारे बिछाने को लेकर प्रपोजल तैयार किया है.

Electricity department prepared a proposal for laying underground electric wires in Chamba
चंबा में अंडर ग्राउंड बिजली प्रपोजल
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:36 PM IST

चंबा: जिला चंबा में बिजली विभाग ने गली-मोहल्लों और शहर के आसपास के इलाकों में अंडर ग्राउंड बिजली की तारे बिछाने को लेकर प्रपोजल तैयार किया है. 7 करोड़ के इस प्रपोजल को विभाग ने सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया है. स्वीकृति मिलने के बाद चंबा जिला में भारी बारिश, आंधी तूफान में बिजली गुल होने की समस्या से राहत मिलेगी.

गौर रहे कि शहर में बिजली की तारों के नीचे से लोगों को गुजरना पड़ता है, जोकि खतरे से खाली नहीं है. इन तमाम बातों को देखते हुए बिजली विभाग ने यह प्रपोजल तैयार करके सरकार को सौंप दिया है. सरकार की सवीकृति के बाद इसे जमीनी स्तर पर उतारने की जल्द कोशिश की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा का कहना है कि चंबा जिला के लिए एक प्रपोजल तैयार किया है, जिसमें शहर में बिजली की तारों की संख्या अधिक होने से कई बार काम करने में परेशानी होती है. इसको ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने 7 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार करके सरकार को भेजा है.

पवन शर्मा ने कहा कि बिजली की तारे शहर की गलियों से अंडरग्राउंड गुजरेंंगी, जिससे लोगों को दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सरकार की मंजूरी मिलने पर इस इसे जल्द शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: NGT के आदेशों पर डस्टबीन फ्री हुआ नाहन, खुले में कचरा फेंका तो होगी कार्रवाई

चंबा: जिला चंबा में बिजली विभाग ने गली-मोहल्लों और शहर के आसपास के इलाकों में अंडर ग्राउंड बिजली की तारे बिछाने को लेकर प्रपोजल तैयार किया है. 7 करोड़ के इस प्रपोजल को विभाग ने सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया है. स्वीकृति मिलने के बाद चंबा जिला में भारी बारिश, आंधी तूफान में बिजली गुल होने की समस्या से राहत मिलेगी.

गौर रहे कि शहर में बिजली की तारों के नीचे से लोगों को गुजरना पड़ता है, जोकि खतरे से खाली नहीं है. इन तमाम बातों को देखते हुए बिजली विभाग ने यह प्रपोजल तैयार करके सरकार को सौंप दिया है. सरकार की सवीकृति के बाद इसे जमीनी स्तर पर उतारने की जल्द कोशिश की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा का कहना है कि चंबा जिला के लिए एक प्रपोजल तैयार किया है, जिसमें शहर में बिजली की तारों की संख्या अधिक होने से कई बार काम करने में परेशानी होती है. इसको ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने 7 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार करके सरकार को भेजा है.

पवन शर्मा ने कहा कि बिजली की तारे शहर की गलियों से अंडरग्राउंड गुजरेंंगी, जिससे लोगों को दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सरकार की मंजूरी मिलने पर इस इसे जल्द शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: NGT के आदेशों पर डस्टबीन फ्री हुआ नाहन, खुले में कचरा फेंका तो होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.