भरमौर/चंबाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी से संबंध रखने वाले केहर सिंह ठाकुर को कृषि क्षेत्र में शिक्षा विस्तार के लिए सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक से नवाजा गया है. कृषि क्षेत्र की तकनीकों को धरातल पर किसानों तक पहुंचाने और जागरूक करने के अलावा किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए डॉ. केहर सिंह ठाकुर को यह सम्मान सोसायटी ऑफ कृषि विज्ञान की ओर से दिया गया है.
डॉ. केहर सिंह हिमाचल प्रदेश से इकलौते ऐसे वैज्ञानिक हैं, जिन्हें शिक्षा विस्तार में यह सम्मान दिया गया है. डॉ. केहर सिंह होली घाटी के दयोल गांव से संबंध रखते हैं और मौजूदा समय में कृषि विज्ञान केंद्र सरू में बतौर वैज्ञानिक सेवाएं दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार कृषि विज्ञान की ओर से 26 सितंबर से 28 सितंबर तक 'दीर्घो उपयोगी कृषि की संकल्पना' शीर्षक पर एक ऑनलाइन नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इसमें देशभर के 721 कृषि विज्ञान केंद्रों के 1213 वैज्ञानिकों समेत विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए गए. इसमें देशभर के कृषि वैज्ञानिकों ने अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुती दी.
कृषि विज्ञान केंद्र सरू के वैज्ञानिक डॉ. केहर सिंह ठाकुर ने विस्तार शिक्षा विषय में कॉन्फ्रेंस के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. साथ ही इस विषय पर उनके द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा सोसायटी को भेजा था. लिहाजा ज्यूरी की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों के वैज्ञानिकों द्वारा भेजे ब्यौरे का मूल्याकंन करने के बाद डॉ. केहर सिंह ठाकुर का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है.
बता दें कि डॉ. केहर सिंह ठाकुर कृषि विज्ञान केंद्र सरू में साल 2014 से बतौर वैज्ञानिक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इस दौरान वैज्ञानिक डॉ. केहर सिंह ने जिले के दुर्गम गांवों तक पहुंच कर किसानों की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी. केहर सिंह ने किसानों की की समस्या का भी निवारण कर चुके हैं.
डॉ. केहर सिंह ठाकुर को इससे पहले निकरा परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ निकरा कृषि विज्ञान केन्द्र और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति से भी नवाजा जा चुका है. लिहाजा अब राष्ट्रीय स्तर पर एक और सम्मान हासिल कर डॉ. केहर सिंह ठाकुर ने भरमौर क्षेत्र और होली घाटी का नाम रोशन किया है. क्षेत्र के लोग भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर के अजय शर्मा ने बनाया वृक्षासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 घंटा 40 मिनट 30 सेकेंड तक किया योग
ये भी पढ़ें- केरल की बेटी ने हिमाचली गीत 'अम्मा पूछदी' गाकर मचाई धूम, सीएम जयराम ने भी की सराहना