चंबा: जिला के उपमंडल भरमौर में मिनी सचिवालय के पास निर्माणाधीन अस्पताल भवन के कार्य में लगी जेसीबी मशीन पर शनिवार को मलबा गिर गया है. जिसके चलते जेसीबी ऑपरेटर को गंभीर चोटें आई हैं .
मिली जानकारी के अनुसार पट्टी स्थित अस्पताल भवन के निर्माण कार्य में जुटी एक जेसीबी मशीन के ऊपर भारी मात्रा में मलबा गिर गया है. मलबा मशीन के कैबिन तक पहुंच गया, जिससे जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया है. घटना के बाद लोगों ने घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया है.
ये भी पढ़ें: चेन्नई के विशेषज्ञ बिलासपुर में बंदरों की करेंगे गणना, वाइल्ड लाइफ ने भेजी रिपोर्ट
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि जेसीबी ऑपरेटर लकी को मशीन में मलबा गिरने से चोटें आई थी. जिससे उसको प्राथमिक इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसको आवश्यक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है.