ETV Bharat / city

चंबा: होटल में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

चंबा में एक होटल में पुलिस ने एक शिक्षक का शव बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल पर जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है.

dead body found in hotel
चंबा में होटल में मिला शिक्षक का शव
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 11:42 AM IST

चंबा: शहर के होटल के कमरे में एक व्यक्ति मृत मिला है. व्यक्ति की पहचान रतन चंद (51)पुत्र धर्मा निवासी गांव बंजाह सिलाघ्राट के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रतन चंद पेशे से शिक्षक था. सोमवार रात को वह चंबा शहर के एक होटल में ठहरा हुआ था. मंगलवार को सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर के नेतृत्व में होटल पहुंची.

होटल में व्यक्ति की मौत

व्यक्ति होटल के कमरे में बेड पर अचेत पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रही थी. पुलिस ने घटनास्थल पर जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है.

नशीले पदार्थ के सेवन से व्यक्ति की मौत

वहीं, दूसरी चंबा के एसपी अरुल कुमार का कहना है कि चंबा के एक निजी होटल में एक व्यक्ति का शव मृत अवस्था में मिला है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद यह खुलासा हुआ है कि व्यक्ति ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था जिसके चलते उसकी मौत हुई है. हालांकि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: सारी प्रक्रिया ऑनलाइन, लेकिन फिर भी नहीं बन पाए दिव्यांगों के UDID कार्ड

चंबा: शहर के होटल के कमरे में एक व्यक्ति मृत मिला है. व्यक्ति की पहचान रतन चंद (51)पुत्र धर्मा निवासी गांव बंजाह सिलाघ्राट के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रतन चंद पेशे से शिक्षक था. सोमवार रात को वह चंबा शहर के एक होटल में ठहरा हुआ था. मंगलवार को सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर के नेतृत्व में होटल पहुंची.

होटल में व्यक्ति की मौत

व्यक्ति होटल के कमरे में बेड पर अचेत पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रही थी. पुलिस ने घटनास्थल पर जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है.

नशीले पदार्थ के सेवन से व्यक्ति की मौत

वहीं, दूसरी चंबा के एसपी अरुल कुमार का कहना है कि चंबा के एक निजी होटल में एक व्यक्ति का शव मृत अवस्था में मिला है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद यह खुलासा हुआ है कि व्यक्ति ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था जिसके चलते उसकी मौत हुई है. हालांकि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: सारी प्रक्रिया ऑनलाइन, लेकिन फिर भी नहीं बन पाए दिव्यांगों के UDID कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.