ETV Bharat / city

युवा सिविल इंजीनियर बागवान संजीव कुमार युवाओं के लिए हैं मिसाल: DC चंबा - बागवान संजीव कुमार पर चंबा

डीसी चंबा विवेक भाटिया बागवान संजीव कुमार के बगीचे को देखकर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने संजीव कुमार को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. डीसी चंबा ने कहा कि चचोह गांव के युवा सिविल इंजीनियर संजीव कुमार द्वारा तैयार सेब के बगीचे उनकी मेहनत को दर्शाते हैं.

Engineer Bagwan Sanjeev Kumar
Engineer Bagwan Sanjeev Kumar
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:49 PM IST

चंबाः डीसी चंबा ने जिला के साहो क्षेत्र के साहो, चचोह और लग्गा के बागवानों और किसानों का दौरा कर सात बातचीत की. उन्होंने कहा कि विभाग आने वाले समय में अपने जागरूकता शिविरों में भी इन बागवानों व किसानों को विशेष तौर से आमंत्रित करें.

इस दौरान डीसी चंबा विवेक भाटिया बागवान संजीव कुमार के बगीचे को देखकर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने संजीव कुमार को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. डीसी चंबा ने कहा कि चचोह गांव के युवा सिविल इंजीनियर संजीव कुमार द्वारा तैयार सेब के बगीचे उनकी मेहनत को दर्शाते हैं.

डीसी ने कहा कि संजीव कुमार ने करीब 400 सेब के पौधों का बगीचा तैयार करके विशेषकर युवा वर्ग के लिए मिसाल कायम की है. गौरतलब है कि संजीव कुमार ने 2015 में इंनियरिंग करने के बाद अपने बगीचे में हाई डेंसिटी वैरायटी के पौधे लगाए हैं.

लॉकडाउन के समय के दौरान उत्तराखंड से पौधे लाने के लिए जिला प्रशासन ने संजीव कुमार को पास भी जारी किया था ताकि संजीव कुमार अपने बगीचे के लिए और पौधे ला सकें.

कृषि और ग्रामीण विकास विभागों को पहले ही जिले में माइक्रो सिंचाई स्कीमों के नेटवर्क में विस्तार करने के निर्देश दिए गए हैं और वे निरंतर इस दिशा में की जा रही प्रगति का ब्यौरा भी ले रहे हैं.

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने बागवानी और कृषि विभागों के अधिकारियों को कहा कि विभाग स्थानीय तौर पर उभरे प्रगतिशील बागवानों और किसानों को दूसरों के लिए प्रेरणा बनाएं ताकि चंबा जिला में कृषि और बागवानी के क्षेत्रों में मौजूद व्यापक संभावनाओं को स्वरोजगार के बड़े अवसरों में बदला जा सके.

ये भी पढे़ं- कोरोना का हॉटस्पॉट बना सोलन, 16 नए मामलों के साथ आंकड़ा 300 के पार

ये भी पढे़ं- फर्जी डिग्री मामला: शिमला की APG यूनिवर्सिटी के खिलाफ FIR दर्ज

चंबाः डीसी चंबा ने जिला के साहो क्षेत्र के साहो, चचोह और लग्गा के बागवानों और किसानों का दौरा कर सात बातचीत की. उन्होंने कहा कि विभाग आने वाले समय में अपने जागरूकता शिविरों में भी इन बागवानों व किसानों को विशेष तौर से आमंत्रित करें.

इस दौरान डीसी चंबा विवेक भाटिया बागवान संजीव कुमार के बगीचे को देखकर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने संजीव कुमार को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. डीसी चंबा ने कहा कि चचोह गांव के युवा सिविल इंजीनियर संजीव कुमार द्वारा तैयार सेब के बगीचे उनकी मेहनत को दर्शाते हैं.

डीसी ने कहा कि संजीव कुमार ने करीब 400 सेब के पौधों का बगीचा तैयार करके विशेषकर युवा वर्ग के लिए मिसाल कायम की है. गौरतलब है कि संजीव कुमार ने 2015 में इंनियरिंग करने के बाद अपने बगीचे में हाई डेंसिटी वैरायटी के पौधे लगाए हैं.

लॉकडाउन के समय के दौरान उत्तराखंड से पौधे लाने के लिए जिला प्रशासन ने संजीव कुमार को पास भी जारी किया था ताकि संजीव कुमार अपने बगीचे के लिए और पौधे ला सकें.

कृषि और ग्रामीण विकास विभागों को पहले ही जिले में माइक्रो सिंचाई स्कीमों के नेटवर्क में विस्तार करने के निर्देश दिए गए हैं और वे निरंतर इस दिशा में की जा रही प्रगति का ब्यौरा भी ले रहे हैं.

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने बागवानी और कृषि विभागों के अधिकारियों को कहा कि विभाग स्थानीय तौर पर उभरे प्रगतिशील बागवानों और किसानों को दूसरों के लिए प्रेरणा बनाएं ताकि चंबा जिला में कृषि और बागवानी के क्षेत्रों में मौजूद व्यापक संभावनाओं को स्वरोजगार के बड़े अवसरों में बदला जा सके.

ये भी पढे़ं- कोरोना का हॉटस्पॉट बना सोलन, 16 नए मामलों के साथ आंकड़ा 300 के पार

ये भी पढे़ं- फर्जी डिग्री मामला: शिमला की APG यूनिवर्सिटी के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.