चंबाः जिला चंबा में भारी बर्फबारी के बाद डलहौजी से खजियार जाने वाला मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है. क्षेत्र में करीब एक फीट तक हुए हिमपात से मार्ग पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पर भी विराम लग गया है.
हालांकि लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को खोलने के लिए अपनी मशीनें लगा दी हैं. मोटी बर्फ की चादर से लोगों को आने-जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. डलहौजी से खजियार तक 22 किलोमीटर के लंबे मार्ग को माइनस जीरो तापमान में बहाल करने का कार्य विभाग के लिए चुनौती भरा रहेगा.
वहीं, डलहौजी के एक्सईन सुधीर मित्तल का कहना है कि डलहौजी में देर रात जमकर भारी बर्फबारी होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीनें भेज दी गई हैं. कार्य करने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों को आने जाने में आसानी होगी. मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है. जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- HPU दीक्षांत समारोह में हंगामा, HRD मंत्री के सामने ABVP और SFI छात्रों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की