ETV Bharat / city

डलहौजी विधायक आशा कुमारी का सरकार पर निशाना, कहा: 2022 में जनता देगी जवाब

डलहौजी विधायक एवं पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. आशा कुमारी ने बीजेपी में चल रही गुटबाजी को लेकर भी जमकर प्रहार किया है. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार को घेरा है.

Asha Kumari interview
आशा कुमार इंटरव्यू
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 5:43 PM IST

चंबा: डलहौजी विधायक एवं पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आशा कुमारी ने कहा कि सरकार ने नाइट कर्फ्यू चार जिलों में लगाया है जबकि इसको लगाने की जरूरत नहीं बल्कि टेस्टिंग की जरूरत है.

प्रदेश में बढ़ाई जाए टेस्टिंग

आशा कुमारी ने कहा कि हम ने शुरुआत से कहा था कि हिमाचल प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए. जो लोग भी बाहर से आए हैं और जो आ रहे हैं उनकी सही ढंग से टेस्टिंग की जाए ताकि कोरोना का आंकड़ा कम हो सके. एक समय ऐसा भी आया जब हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ गया था, लेकिन टेस्टिंग नहीं होने के चलते आज हालात बेकाबू हो गए हैं.

वीडियो.

आशा कुमार का सीएम पर तंज

आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल चार जिलों तक सीमित नहीं है. हिमाचल प्रदेश में अगर कर्फ्यू लगाना है तो दिन के समय लगाते रात को लगाने की जरूरत नहीं है. विधायक आशा कुमारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस गुटों मे बंटी है, जबकि कांग्रेस का एक ही ग्रुप है और वह है कांग्रेस पार्टी ऐसे में ना तो कांग्रेस बंटी है और ना गुटों में है लेकिन हां इतना जरूर कहूंगी कि सीएम को अपनी पार्टी को जरूर संभालना चाहिए.

2022 के विधानसभा चुनाव में लोग देंगे जवाब

आशा कुमारी ने कहा कि देहरा यूनिवर्सिटी को लेकर अनुराग और मुख्यमंत्री में देखी गई तल्खी को गुटबाजी कहते हैं. उसके बाद बिलासपुर में मुख्यमंत्री को बोलने तक नहीं दिया गया, उसे गुटबाजी कहते हैं. बीजेपी को अपना दामन साफ करना चाहिए और कांग्रेस की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जवाब जनता जरूर देगी और कांग्रेस सत्ता में आएगी. लोगों को गुमराह कर रही सरकार

आशा कुमारी ने कहा कि दिवाली के त्योहार पर 100 ग्राम चीनी हर परिवार के हर सदस्य को देने की बात हो रही है, लेकिन वह चीनी अभी तक परिवारों को नहीं मिली. इससे बड़ा धोखा प्रदेश की जनता के साथ क्या हो सकता है.

कांगड़ा और चंबा के साथ भेदभाव

आशा कुमारी ने कहा कि बीजेपी सरकार कांगड़ा और चंबा जिले के साथ भेदभाव करती है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा और चंबा में होने वाले विकास कार्यों को दूसरे जिलों में किया जाता है. उन्होंने कहा कि देहरा सेंट्रल यूनिवर्सिटी को अगर बजट मिल चुका है तो सरकार उसका निर्माण क्यों नहीं करवा रही है.

पढ़ें: कोरोना काल में विपक्ष रहा निकम्मा, घरों में बैठे रहे कांग्रेसी नेता: बिक्रम ठाकुर

चंबा: डलहौजी विधायक एवं पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आशा कुमारी ने कहा कि सरकार ने नाइट कर्फ्यू चार जिलों में लगाया है जबकि इसको लगाने की जरूरत नहीं बल्कि टेस्टिंग की जरूरत है.

प्रदेश में बढ़ाई जाए टेस्टिंग

आशा कुमारी ने कहा कि हम ने शुरुआत से कहा था कि हिमाचल प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए. जो लोग भी बाहर से आए हैं और जो आ रहे हैं उनकी सही ढंग से टेस्टिंग की जाए ताकि कोरोना का आंकड़ा कम हो सके. एक समय ऐसा भी आया जब हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ गया था, लेकिन टेस्टिंग नहीं होने के चलते आज हालात बेकाबू हो गए हैं.

वीडियो.

आशा कुमार का सीएम पर तंज

आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल चार जिलों तक सीमित नहीं है. हिमाचल प्रदेश में अगर कर्फ्यू लगाना है तो दिन के समय लगाते रात को लगाने की जरूरत नहीं है. विधायक आशा कुमारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस गुटों मे बंटी है, जबकि कांग्रेस का एक ही ग्रुप है और वह है कांग्रेस पार्टी ऐसे में ना तो कांग्रेस बंटी है और ना गुटों में है लेकिन हां इतना जरूर कहूंगी कि सीएम को अपनी पार्टी को जरूर संभालना चाहिए.

2022 के विधानसभा चुनाव में लोग देंगे जवाब

आशा कुमारी ने कहा कि देहरा यूनिवर्सिटी को लेकर अनुराग और मुख्यमंत्री में देखी गई तल्खी को गुटबाजी कहते हैं. उसके बाद बिलासपुर में मुख्यमंत्री को बोलने तक नहीं दिया गया, उसे गुटबाजी कहते हैं. बीजेपी को अपना दामन साफ करना चाहिए और कांग्रेस की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जवाब जनता जरूर देगी और कांग्रेस सत्ता में आएगी. लोगों को गुमराह कर रही सरकार

आशा कुमारी ने कहा कि दिवाली के त्योहार पर 100 ग्राम चीनी हर परिवार के हर सदस्य को देने की बात हो रही है, लेकिन वह चीनी अभी तक परिवारों को नहीं मिली. इससे बड़ा धोखा प्रदेश की जनता के साथ क्या हो सकता है.

कांगड़ा और चंबा के साथ भेदभाव

आशा कुमारी ने कहा कि बीजेपी सरकार कांगड़ा और चंबा जिले के साथ भेदभाव करती है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा और चंबा में होने वाले विकास कार्यों को दूसरे जिलों में किया जाता है. उन्होंने कहा कि देहरा सेंट्रल यूनिवर्सिटी को अगर बजट मिल चुका है तो सरकार उसका निर्माण क्यों नहीं करवा रही है.

पढ़ें: कोरोना काल में विपक्ष रहा निकम्मा, घरों में बैठे रहे कांग्रेसी नेता: बिक्रम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.