ETV Bharat / city

आशा कुमारी ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, कहा- पर्यटन व्यवसाय को राहत पहुंचाने में सरकार नाकाम - tourism industry in himachal loss

डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश का बड़ा हिस्सा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन के कारोबार से जुड़ा है. होटलियर्स, दुकानदार, ढाबे, टैक्सी चालक पर्यटन के कारोबार से अपनी आमदनी कमाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस की मार के चलते सब ठप पड़े हुए हैं और प्रदेश सरकार इन्हें राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है.

Dalhousie MLA ASHA Kumari
Dalhousie MLA ASHA Kumari
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 2:11 PM IST

चंबाः प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल की टूरिज्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद है. ऐसे में ना तो हिमाचल में पर्यटन चल रहा है और ना ही होटल खुल पा रहे हैं जिसके चलते प्रदेश में 3,000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. हिमाचल टूरिज्म इंडस्ट्री बंद होने से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की परेशानी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. इसे लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

सोमवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरे प्रदेश को मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में टूरिज्म इंडस्ट्री को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश का बड़ा हिस्सा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन के कारोबार से जुड़ा है. होटलियर्स, दुकानदार, ढाबे, टैक्सी चालक पर्यटन के कारोबार से अपनी आमदनी कमाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस की मार के चलते सब ठप पड़े हुए हैं और प्रदेश व केंद्र की सरकार इन्हें राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है.

आशा कुमारी ने कहा टूरिज्म इंडस्ट्री बीते दो महीनों से बंद है और उनका कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका है, लेकिन सरकार ने अभी तक इनके लिए कोई राहत पैकेज की बात नहीं की है, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है.

आशा कुमारी ने कहा कि सरकार ने दुकानें, ढाबे खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन कारोबारी बिना पर्यटकों के सामान बेचे किसे. उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी डलहौजी में करीब 80 प्रतिशत खरीदारी पर्यटकों द्वारा की जाती है. ऐसे में पर्यटकों के नहीं आने से दुकानदार सामान किन्हें बेचें. डलहौजी विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ठोस नीति बनाई जाए ताकि उनका कारोबार फिर पटरी पर लौट सके.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना संकट के बीच बसों का संचालन शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस

चंबाः प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल की टूरिज्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद है. ऐसे में ना तो हिमाचल में पर्यटन चल रहा है और ना ही होटल खुल पा रहे हैं जिसके चलते प्रदेश में 3,000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. हिमाचल टूरिज्म इंडस्ट्री बंद होने से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की परेशानी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. इसे लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

सोमवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरे प्रदेश को मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में टूरिज्म इंडस्ट्री को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश का बड़ा हिस्सा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन के कारोबार से जुड़ा है. होटलियर्स, दुकानदार, ढाबे, टैक्सी चालक पर्यटन के कारोबार से अपनी आमदनी कमाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस की मार के चलते सब ठप पड़े हुए हैं और प्रदेश व केंद्र की सरकार इन्हें राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है.

आशा कुमारी ने कहा टूरिज्म इंडस्ट्री बीते दो महीनों से बंद है और उनका कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका है, लेकिन सरकार ने अभी तक इनके लिए कोई राहत पैकेज की बात नहीं की है, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है.

आशा कुमारी ने कहा कि सरकार ने दुकानें, ढाबे खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन कारोबारी बिना पर्यटकों के सामान बेचे किसे. उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी डलहौजी में करीब 80 प्रतिशत खरीदारी पर्यटकों द्वारा की जाती है. ऐसे में पर्यटकों के नहीं आने से दुकानदार सामान किन्हें बेचें. डलहौजी विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ठोस नीति बनाई जाए ताकि उनका कारोबार फिर पटरी पर लौट सके.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना संकट के बीच बसों का संचालन शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.