चंबा: कांग्रेस के बीच कलह थमने का नाम नहीं ले रही.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त का जोरदार स्वागत किया गया,लेकिन इस दौरान गुटबाजी भी साफ नजर (Congress meeting in Chamba) आई. कांग्रेस से विधायक बनने की चाह रखने वालों के नेताओं के समर्थकों ने अपने-अपने नेता के लिए नारेबाजी की.
टिकट देना मेरे हाथ में नहीं: वन विभाग के विश्राम गृह पुखरी में विधान सभा चुनावों को लेकर मंथन हुआ. उसके बाद यहां पर विधान सभा चुनावों को लेकर टिकट मांगने वालों की गुटबाजी खुलकर सामने आई ,जिसके चलते संजय दत्त को यह कहना पड़ा अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने उन टिकट मांगने वालों को कहा किसी कार्यक्रम में आकर इस तरह का व्यवहार अच्छा नहीं. सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा की टिकट देना मेरे हाथ में नहीं, लेकिन में अंधा और बहरा भी नहीं हूं कि मुझे कान से सुनाई और आंख से दिखाई देता. इस कार्यक्रम की पूरी सचाई हाई कमान तक जरूर पहुंचाऊंगा ,ताकि गलत व्यक्ति का चुनाव नहीं हो सके.
भाजपा की राह हो जाएगी फिर आसान: जानकारों का मानना है कि चुराह विधान सभा क्षेत्र में 10 साल के बाद भी कांग्रेस की सत्ता इस तरह की गुटबाजी सामने आती रही तो मुश्किल हो जाएगी. कांग्रेस की गुटबाजी से भाजपा की राह आसान हो जाएगी. देखना है कि कांग्रेस नेता संजय दत्त की समझाइश के बाद कांग्रेस नेता गुटों में ही नजर आते हैं या फिर एकजुटता की दिशा में आगे बढ़ते है.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस कार्यालय शिमला में भी मनाया स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का जन्मदिन, राजा साहब के साथ बिताए पलों को किया याद