चंबा: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी परवान चढ़ने लगा है.
सोमवार को चंबा-कांगड़ा संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार किशन कपूर के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर कांग्रेस पर जमकर बरसे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते नहीं थके, जबकि सीएम ये भूल गए की आचार संहिता के दौरान सरकारी योजना का प्रचार नहीं किया जा सकता है.
सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने स्कूल-कॉलेज और अस्पताल को ऐसे खोला मानो लूट मची है. कांग्रेस सरकार के समय नए संस्थान खोलने की होड़ लगी हुई थी. जिसे विकास नहीं कहा जा सकता. कांग्रेस सरकार ने स्कूल-कॉलेज और अस्पताल जल्दबाजी में खोल दिए. वहां स्टाफ और अन्य कमी थी. जिसे हमारी सरकार भटियात के विधायक के माध्यम से आपके क्षेत्र में भर रही है.
सीएम ने कहा कि भटियात विधायक विक्रम जरयाल अच्छा कार्य कर रहे हैं और आपके चंबा कांगड़ा के उम्मीदवार किशन कपूर ईमानदार आदमी हैं, इनको जरूर वोट करें.