डलहौजी/ चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी को स्वच्छ रखने के साथ-साथ लोगों को सफाई के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से नगर परिषद ने स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू किया है. जिसके तहत लोगों को स्वच्छता व घरों में गीला व सूखा कचरा वर्गीकृत करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है. नगर परिषद द्वारा ये अभियान 15 अप्रैल तक चलाया जाएगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
अभियान के तहत मंगलवार को नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल और उपाध्यक्ष संजीव पठानिया सहित कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा की अगुवाई में टीम ने वार्ड नंबर 3 से लेकर 6 का दौरा करके लोगों को डोर टू डोर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है. साथ ही इस दौरान अधिकारियों, उपाध्यक्ष व पार्षदों द्वारा लोगों से घरों में गीले व सूखे कचरे को सफाई कर्मचारियों को देने की अपील की है.
एनजीटी के निर्देश पर चलाया जा रहा स्वच्छता जागरूकता अभियान
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशन ने बताया कि सरकार व एनजीटी के निर्देश पर शहर के सभी स्थानों पर स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कर सीधे घरों व दुकानों से वर्गीकृत कचरा इकट्ठा कर शहर में सड़क किनारे रखे कूड़ादानों को हटाया जाए. लिहाजा लोगों को जागरुक कर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन चलाएगी सीटू, 17 मार्च को हजारों मजदूर विधानसभा के बाहर करेंगे प्रदर्शन