चंबाः जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस ने बस किराए में 25 प्रतिशत की गई बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा उपायुक्त के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. मांगों को पूरा न करने पर यूथ कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की बात कहीं.
यूथ अध्यक्ष कपिल भूषण ने कहा कि सरकार गरीबों की को लूट रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस का दौर है, तो दूसरी तरफ सरकार अपने मनमाने नए फैसले लेकर प्रदेश की जनता के आर्थिक बोझ के नीचे दबा रही है. कपिल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी जब से सत्ता में आई है, तब से सरकार ने गरीबों का शोषण कर रही है.
कपिल भूषण ने कहा कि आज हमने को डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. प्रदेश में 25% बस किराए की बढ़ोतरी को सरकार तुरंत प्रभाव से वापस ले. उन्होंने कहा कि मांगों को पूरा न करने पर युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश सरकार होगी.
ये भी पढ़ें : BREAKING: CM जयराम के डिप्टी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव