चंबाः बाहरी राज्यों व अन्यों जिलों से लौटने वाले लोगों और उनके परिजनों से पैनिक होने के बजाए सावधानियां बरतने की जरूरत है. ये बात एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने कही. कोविड-19 संकट के मद्देनजर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव का उचित उपाय मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बाहरी राज्यों जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली, बेंगलुरु, देहरादून से लोग अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले इन लोगों से अन्य लोगों को भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इन लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने घरों में ही रहें और अपने आस-पड़ोस को भी सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें.
शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि बाहरी क्षेत्र से आए लोगों को अपने घरों में 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बाहर से आने वाले लोग अपने परिजनों के संपर्क में आए हो ऐसे में उनके परिजन भी संक्रमित हो सकते हैं. लिहाजा इन सभी को आगामी 28 दिनों तक घरों में ही रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि चंबा में अभी तक 2 केस ऐसे सामने आए हैं, जहां बाहरी राज्यों से आने वाले लोग घरों में ना रह कर सार्वजनिक स्थानों पर टहलने के लिए निकल गए. बहरहाल, उन्हें होम क्वारंटाइन से क्वारंटाइन सेंटर शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें- चोरी छिपे न आए कोई, हिमाचल ने खोदे पंजाब संपर्क मार्ग