चंबाः जिला के अंतर्गत आने वाले चंबा साच मार्ग इन दिनों खस्ताल में है, इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साच मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यहां से हर रोज सैकड़ों की संख्या में गाड़ी गुजरती है और उन्हें भारी मुश्किलें पेश आ रही हैं. इसके अलावा स्कूली बच्चों सहित आम लोग और रोजाना यहां से सफर करते हैं लेकिन सड़क की हालत खस्ता होने से उन्हें दो चार होना पड़ रहा है.
कई बार लोगों ने प्रशासन से मांग की लेकिन कोई असर नहीं हुआ ऐसे में लोगों ने मन बनाया है कि अगर मार्ग की हालत को नहीं सुधारा जाता है तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाधित होंगे. विभाग से लोग उम्मीद है कि वे सड़क की हालत को जल्द से सुधारेंगे.
अगर समय रहते हुए इस मार्ग की हालत को सुधारा जाता है तो उन्हें दिक्कतों से निजात मिलेगी हालांकि यह मार्ग पिछले काफी सालों से गड्ढों में तब्दील हुआ पड़ा है. लेकिन विभाग ने इसकी मुरम्मत करना लाजमी नहीं समझा, हालांकि दिक्कतें तब बढ़ जाती है जब भारी बारिश का मौसम खराब होता है और भारी बारिश में गड्ढों की वजह से सफर करने में और ज्यादा परेशानी होती है.
वहीं, दूसरी और स्थानीय लोगों का कहना है कि सांच मार्ग काफी खस्ताहाल में है और पिछले कई सालों से इस मार्ग में इतने गड्ढे पड़ चुके हैं कि सफर करना भी मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढे़ं: कुल्लू घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, किसान-बागवान हुए खुश