चंबाः हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की धरवाला शाखा की खिड़की तोड़कर साढे़ बाहर हजार रुपये नकद चोरी मामले में पुलिस को सफलता मिली है. मामले में पुलिस को दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपियों के पास से चोरी किए गए साढे़ बारह हजार रुपये भी बरामद हुआ है. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने आरोपियों को संरक्षण में लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार गैहरा पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि 25-26 फरवरी की मध्यरात्रि अज्ञात व्यक्ति ने धरवाला स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की खिड़की तोड़कर साढे़ बारह हजार रुपये चुरा लिए हैं. भरमौर पुलिस थाना में भादंसं की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरु की.
पुलिस ने गहन छानबीन के बाद चोरी के मामले में संलिप्त एक आरोपी को गुरुवार को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने मामले में एक और साथी के शामिल होने की बात कही, जिस पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.
डीएसपी चंबा अजय ठाकुर ने बैंक परिसर में चोरी की वारदात के मामले में दो नाबालिग आरोपियों के पकडे़ जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को संरक्षण में लेने के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अमित शाह से मिले जयराम, राज्यसभा के लिए नाम तय घोषणा बाकि