चंबा: जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में मौजूद भगवान कार्तिकेय के मंदिर (kartikeya temple bharmour) का कपाट आज यानी मंगलवार से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद हो जाएगा. मंदिर में विशेष पूजा के बाद गर्भ गृह का कपाट (kartikeya temple closed) 134 दिनों के लिए बंद हो जाएगा.
पहाड़ की गोद में मंदिर के स्थित होने की वजह से यहां सर्दियों के मौसम में ज्यादा बर्फबारी होती है. ऐसे में भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना जोखिम भरा हो सकता है. हर साल कुगति में लाखों की तादाद में भक्त भगवान कार्तिकेय के भक्त मंदिर (kartikeya temple in himachal) में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं.
मंदिर के पुजारी का कहना है कि पिछले साल कोविड की वजह से भगवान के भक्त कम संख्या में यहां पहुंचे थे. साल 2020 में कोरोना संक्रमण के खत्म होने का अनुमान लगाया जा रहा है. भरमौर के ऊपरी मंदिरों (Famous temple of himachal) में जहां ज्यादा बर्फबारी होती है, वहां जाना निषेध माना जाता है.
अब भगवान कार्तिकेय का मंदिर का कपाट अप्रैल माह में बैसाखी पर्व के दिन (kartikeya temple open on baisakhi) खुलेगा. वहीं, यह भी मान्यता है कि भगवान कार्तिकेय सर्दियों में अपने धाम दक्षिण भारत चले जाते हैं और गर्मी का मौसम शुरू होते ही वे शिवधाम मणिमहेश चले आते हैं.